रुद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी
घोलतीर के समीप पांच दिनों से गहरी खाई में गिरे बैल को सकुशल बचा लिया गया है। पुलिस व स्थानीय लोगों के करीब तीन घण्टों के प्रयासों के बाद बैल को खाई से बाहर निकाला गया। बद्रीनाथ राजमार्ग पर घोलतीर के समीप पांच दिन पहले एक बैल फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। जिसे बाहर निकाला जाना सम्भव नहीं थी। बीती रात्रि पुलिस द्वारा जानवर को बाहर निकालने का कार्य तो किया गया मगर अंधेरा होने के कारण बैल को बाहर नहीं निकाला जा सका। आज सुबह से रेस्क्यू कार्य शुरु हो गया था। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस के जवानों की करीब तीन घण्टे की मेहनत के बाद बैल को सकुशल बाहर निकाला गया। इस दौरान राजमार्ग के दोनों और भारी भीड भी जमा रही।
भूपेंद्र भंडारी
घोलतीर के समीप पांच दिनों से गहरी खाई में गिरे बैल को सकुशल बचा लिया गया है। पुलिस व स्थानीय लोगों के करीब तीन घण्टों के प्रयासों के बाद बैल को खाई से बाहर निकाला गया। बद्रीनाथ राजमार्ग पर घोलतीर के समीप पांच दिन पहले एक बैल फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। जिसे बाहर निकाला जाना सम्भव नहीं थी। बीती रात्रि पुलिस द्वारा जानवर को बाहर निकालने का कार्य तो किया गया मगर अंधेरा होने के कारण बैल को बाहर नहीं निकाला जा सका। आज सुबह से रेस्क्यू कार्य शुरु हो गया था। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस के जवानों की करीब तीन घण्टे की मेहनत के बाद बैल को सकुशल बाहर निकाला गया। इस दौरान राजमार्ग के दोनों और भारी भीड भी जमा रही।
.png)
एक टिप्पणी भेजें