Halloween party ideas 2015


रुद्रप्रयाग :


15 वीं राष्ट्रीय युवा एथिलीट चैम्पियनशिप की दस हजार मीटर दौड में रजत पदक पाने वाले  घोलतीर निवासी अंकित रावत के आज अपने घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जमकर स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी के साथ ही क्षेत्र की जनता ने अंकित का भब्य स्वागत कर नागरिक अभिनन्दन किया। अंकित स्पोर्टस कालेज हल्द्वानी में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र है और प्रतियोगिता के लिए अंकित का राष्ट्रीय  स्तर पर चयन हुआ था। गुजरात के बडौदरा में सम्पन्न हुई चैम्पियनशिप में अंकित को दूसरा स्थान मिला।

नागरिक अभिनन्दन समारोह में स्थानीय विधायक भरत चैधरी ने अंकित को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम भी गौरवानित हुआ है। कहा कि अगले विधान सभा सत्र में वह प्रदेश के ऐसे प्रतिभावान खिलाडियों के लिए अलग से नीति बनाने की मांग करेंगे जिससे संसाधनों के अभाव में प्रतिभाएं पिछड न सकें।
 अंकित के पिता घीरेन्द्र रावत  को अपने बेटे की इस जीत पर गर्व है और उनका सपना है कि उनका बेटा देश के लिए खेले और जीत हासिल कर अपने देश का नाम पूरे विश्व में गौरवानित करे।

 वहीं रजत पदक विजेता अंकित का कहना है कि देश की टी शर्ट के साथ दौडना उनका सपना है और वह इसके लिए कडी मेहनत करेगें। जिससे आने वाले दिनों में उन्हें देश की टीम में प्रतिभाग करने का मौका मिल सके व देश के लिए पदक हासिल कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.