डोईवाला:
कम्प्यूटर साइंस की फैकल्टी को दी क्लाउड कम्प्यूटिंग की जानकारी
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड
टेक्नोलॉजी में आईबीएम की ओर से ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। हिमालयन
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कम्प्यूटर साइंस विभाग में आयोजित
ट्रेनिंग में फैक्लटी को क्लाउड बेसिन इंस्फ्रास्टक्चर के बारे में
जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन डीन एचएसईटी डॉ. आर.सी.
रमोला ने किया। उन्होंने फैक्लटी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय
तकनीकी युग है। प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को व्यवहारिक रूप में भी
क्रियान्वयन करें। आनंदथरथन ने क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन में
उपयोग की जाने वाली विभिन्न अवधारणाओं और प्रयोगों के बारे में भी चर्चा के
साथ लैब अभ्यास भी करवाया गया। कम्प्यूटर साइंस विभाग से विनीत जोशी ने
बताया कि मौके पर विंडो सर्वर 2008 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
आईबीएम के आनंदथरथन ने क्लाउड कंप्यूटिंग व वर्चअलाइजेशन के क्षेत्र में
नवीनतम जानकारी से फैक्लटी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान
परिदृश्य में क्लाउड कंम्प्यूटिंग उभरता हुआ क्षेत्र है जो कि किसी भी
संगठन को लागत कम करने व संचालन में मदद करता है। इस अवसर पर विनीत कुमार
जोशी, अर्पित गोयल, प्रदीप बेदी, प्रभात कुमार यादव व गौरव मौजूद थे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें