Halloween party ideas 2015

देहरादून:



 देहरादून:



राज्य सरकार , उत्तराखंड के कार्मिक विभाग के अंतर्गत  आज, आई ए एस अफसरों के बंपर तबादले हुए है. प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास,पंचायती राज्य मनीषा पंवार से पंचायती सचिव का पद ले लिया गया है बाकि यथावत रहेंगे.
उनके स्थान पर पंकज पांडेय को ये प्रभार दिया गया है. पंकज पांडेय को सचिव सूचना महानिदेशक ,सूचना निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा  और आयुक्त ग्राम्य विकास के पद से अवमुक्त कर दिया गया है.
दूसरी और गढ़वाल कमिशनर शैलेश बगोली अतिरिक्त प्रभार सी ई ओ स्मार्ट सिटी और सचिव परिवहन विभाग उत्तराखंड शासन सौंपा गया है.
श्री दिलीप जावलकर को सचिव प्रभारी पर्यटन को प्रभारी सूचना विभाग सौंपा गया है. उन्हें सी ई ओ स्मार्ट सिटी   से अवमुक्त किया गया है बाकि पद यथावत रहेंगे.
श्री सैंथियल पांडयेन से सचिव परिवहन विभाग ले लिया गया है.
श्री दीपेंद्र कुमार चौधरी को अपर सचिव षहरी विकास और खनन के साथ ,सूचना महानिदेशक बनाया गया है.
श्री आशीष जोशी को जलाधिकारी चमोली से अवमुक्त किया गया उनकी जगह स्वाति भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को तैनात किया गया है.आशीष जोशी को अपर सचव कृषि और उद्यान विभाग सौंपा गया है.
डॉ इकबाल अहमद को चम्पावत के जिलाधिकार से अवमुक्त कर अपर सचिव उच्च शिक्षा , कौशल विकास, एवं सेवायोजन बनाया गया है,उनके स्थान पर सुरेन्द्र नारायण पांडेय को जिम्मेदारी दी गयी है.

 नितिन भदौरिया को जिलाधिकारी अल्मोड़ा नियुक्त किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.