रुद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी
उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले जिले के 29 बच्चों का आज जिला कलक्टे्ट में सम्मान समारोह किया गया। प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में विभिन्न रेंकों को प्राप्त किये इन बच्चों को जिलाधिकारी ने ट्ाफियां देकर सम्मानित किया और बच्चों को आने वाले समय में अपना भविष्य निधारण करने के गुर भी सिखाये।
शिक्षा विभाग द्वारा जिला सभागार में यह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बच्चों के अलावा उनके परिजन व अध्यापक भी मौजूद रहे। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में जिले की 10 वीं कक्षा के 21 व इण्टरमीडिएट के 8 बच्चों ने प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया जो कि जिले के लिए गौरव की बात है। जिलाधिकारी ने बच्चों को इस दौरान भविष्य निर्धारण करने के टिप्स तो दिये ही साथ ही बच्चों के अनेकों सवालों के जवाब भी दिये और आगे चलकर जिले के लिए रोल माॅडल बनने की भी सलाह दी।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अगले वर्ष से मेरिट सूची में स्थान लाने वाले बच्चों के साथ ही सम्बन्धित बच्चों के अध्यापकों व अविभावकों को भी सम्मानित किया जायेगा। वहीं बच्चों ने भी इस दौरान जिलाधिकारी से कई सवाल किये और सम्मान को पाकर अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को दिया
.png)
एक टिप्पणी भेजें