Halloween party ideas 2015

हरिद्वार  ;

गंगा स्नान कर  हरिद्वार से गाज़ियाबाद जा रही  एक गाड़ी कल  खानपुर  के निकट  एक ट्रक से टकरा गई जिसमे  10 लोग घायल हुए। पुलिस ने घायलों को लक्सर अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत में एक बच्चे को हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया।
गाजियाबाद में लोनी थाना क्षेत्र के कोतवाल गांव निवासी बिरम सिंह पुत्र विश्वम्भर परिजनों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान को आए थे। मंगलवार को वह कार से लक्सर-पुरकाजी मार्ग से होते हुए गाजियाबाद लौट रहे थे। इस दौरान खानपुर थानाक्षेत्र में एक फैक्ट्री के बाहर ट्रक से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई। इस बीच सूचना मिलने पर खानपुर एसओ भगवान मेहर भी मौके पर पहुंच गए।
हादसे में वाहन चालक रामेश्वर पुत्र बिरम सिंह (56) मुन्नी देवी (60) पत्नी बिरम सिंह , सोनिया (40), पुत्री सुधीर, पिंकी (26) पत्नी अजय, गीता देवी (40) पत्नी सुधीर, बाला देवी (52) पत्नी करतार, पूनम (30) पत्नी नीटू, रितेश (तीन) पुत्र सुधीर, कार्तिक (पांच) पुत्र नीटू, प्रिंस (सात) पुत्र नीटू, दीशू (तीन) पुत्र अजय, ईशा (दो) पुत्री अजय, मेहुल (सात) पुत्र योगेंद्र आदि घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को लक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मेहुल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां से भी उसे हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.