Halloween party ideas 2015

नैनीताल;

     दिनांक 05. जून,2018 को मुकदमा वादी श्रीमती राधा रावत अपने पति एवं बच्चे के साथ दिल्ली से ट्रेन द्वारा रात्रि करीब 20ः45 बजे रामनगर पहुॅची रामनगर रेलवे स्टेशन से अपने मायके मधुबन पीरूमदारा जाने के लिये टैम्पो कर जाने लगे तो स्टेशन से ही एक बाईक पर बैठे तीन व्यक्ति इनका पीछा करने लगे तथा रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास ही बाईक सवार व्यक्तियों ने टैम्पों में बैठी महिला श्री राधा रावत से उनका पर्स छीन लिया।
उक्त सम्बन्ध में श्रीमति राधा द्वारा थाना रामनगर में मुकदमा अपराध संख्याः 115/18 धारा 392  में अज्ञात नाम से पंजीकृत किया गया था
कुछ ऐसा ही 08 जून को  घटना हुई जब नितेश मेलकानी अपनी माता जी के साथ दिल्ली से रामनगर पहुॅची व अपने आवास कानियां जाने के लिये टैम्पो कर जाने लगे तो एक बाईक पर तीन व्यक्ति इनका पीछा कर शिवलालपुर चुंगी के पास नितेश मेलकानी की मॉ से उनका पर्स छीन लिया। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 116/18
धारा 392 समेत  भादवि बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त दोनों लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु  जन्मेजय खडूंरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा एवं श्री लोकजीत सिंह क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में श्री विक्रम सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में टीम उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी , उ0नि0 चेतन सिंह रावत, उ0नि0 कविन्द्र शर्मा, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 एजाज अहमद, का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 लक्खा सिंह की टीम गठित कर रामनगर के अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की टाईमिंग के हिसाब से गठित पुलिस टीमों को नियुक्त किया गया।
फलस्वरूप दिनांक *11.06.2018* को पुुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के पास बिना नम्बर की (अपाची) मोटर साईकिल में संदिग्ध घूम रहे तीन व्यक्ति 1- सुशील उर्फ लक्की पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम गोपीपुरा पो0 ओ0 आर0टी0एस0 हेमपुर थाना काशीपुर उधमसिंह नगर।, 2- अमित कुमार पुत्र खेम चन्द्र  निवासी ग्राम गोपीपुरा पो0 ओ0 आर0टी0एस0 हेमपुर थाना काशीपुर उधमसिंह नगर। 3- राहुल पुत्र स्व0 हैरिशन निवासी ग्राम गोपीपुरा पो0 ओ0 आर0टी0एस0 हेमपुर थाना काशीपुर उधमसिंह नगर। को गिरफ्तार किया गया। व उन से पूछताछ की तो तीनों व्यक्तियों ने बताया की दिनांक 5, जून 2018 व 8, जून 2018 को की गयी लूट की घटना को हम तीनों लोगों द्वारा मिलकर जल्दी पैसे कमान के चक्कर में उक्त घटना  को अंजाम  दिया गया है व हम लोगों द्वारा दिल्ली से रामनगर आने वाली 2045 वाली ट्रेन से काशीपुर रोड को टारगेट बनाकर उनका पीछा कर शिवलालपुर चुंगी को पार करते ही अंधेरे का फायदा उठाकर उनका पर्स छिन लिया करते थे। दिनांक 11.05.2018 को भी दिल्ली से आने वाली ट्रेन से आयी महिला से लूटपाट करने आये थे। अभियुक्त के कब्जे से लूट का सामान श्री मती राधा रावत के 31,280/- रू0, पस, इलैक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची, आधार कार्ड , व श्रीमती भवमोचनी मेलकानी के 5,000/-रू0 , पर्स एवं आधार कार्ड तथा घटना में प्रयोग की गयी बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल (आपची) बरामद की गयी।
अभियुक्तों के विरूद्व कोतवाली रामनगर में *मुकदमा अपराध संख्या:-* 115/18, 116/18 *धारा* 392, 411 भादवि में पंजीकृत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.