डोईवाला;
नौकरी दिलाने के नाम पर भानियावाला के एक व्यक्ति पर 6 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है।
श्री रविंद्र कुमार पुत्र श्री नरेश कुमार निवासी न्यू नवीन नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश का शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है ,जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा मोहन सिंह नेगी निवासी-दुर्गापुरी चौक निकट राधा कृष्ण मंदिर भानियावाला देहरादून द्वारा खुद को सचिवालय कार्यरत बताते हुए नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए छल - कपट पूर्वक ₹6,00,000/- धोखाधड़ी से हड़प लिए है वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 153/17 धारा- 420/ 504 भादिवि बनाम मोहन सिंह नेगी पंजीकृत किया गया l अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी जोलीग्रांट सब इंस्पेक्टर मुकेश डिमरी द्वारा संपादित की जाएगी l
.png)

एक टिप्पणी भेजें