Halloween party ideas 2015

   श्यामपुर/ऋषिकेश;
उत्तम सिंह
दून-हरिद्वार  हाईवे पर लाल तप्पड़ मे औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे हो रहे वाहनों की  पार्किंग से  राहगीरों के लिए परेशानी का कारण  बन रहा है ।वहीं सडक किनारे वाहन की पार्किंग से  दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । हालत यह है कि कम्पनियों  में कार्यरत कर्मचारियों के वाहन और यहां पर माल ढुलाई करने वाले वाहन सड़क पर पार्क किए जाते हैं। जिससे हाईवे पर आवाजाही में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडता है और हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है।
औद्योगिक क्षेत्र  में    लाल तप्पड़ चौक से लेकर फनवैली के पास तक सड़क के किनारे सैकड़ों ट्रक व अन्य वाहन आडे तिरछे खड़े रहते  हैं। फुटपाथ से लेकर आधे हाईवे तक कब्जा जमाए ये वाहन स्थानीय लोगों व राहगीरों की मुसीबतें बढ़ा रहे हैं। चालकों की मनमानी से हाईवे पार्किंग जोन में तब्दील हो गया है। वहीं हाईवे किनारे वाहनों के पार्किंग के  कारण दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ जाती है स्थानीय लोगों व राहगीरों का कहना है कि ट्रकों के आड़े-तिरछे खड़े होने से आए दिन बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। खास बात यह है कि यह वाहन क्षेत्र में स्थित कम्पनियों में काम करने वाले कर्मचारियों और यहां माल लाने ले जाने वाले ट्रांसपोर्टस के होते हैं। यहां लोडिग अनलोडिग करने वाले वाहनों से हाईवे पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। इसके बावजूद पुलिस और परिवहन अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.