Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,उत्तराखंड डोईवाला इकाई  के सदस्यों ने कल नायब तहसीलदार, डोईवाला के माध्यम से उप जिलाधिकारी ,डोईवाला को ज्ञापन प्रेषित किया   जिसमे जाखन नदी के  अत्यधिक खनन पर विरोध जताया गया।
प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्या मधु थापा  सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा किखनं माफियाओं द्वारा जाखन नदी में मानकों से ज्यादा  खनन  को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप अर्य्धिक गहरे गड्ढे हो गए है। इन्ही गड्ढों के कारण एक महिला की पिछले दिनों  मृत्यु भी हो गयी थी।
उन्होंने बताया कि बरसात में खनन के कारण बने गड्ढों में पानी भर जाने के कारण जाखन नदी पर बने पुल को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जबकि माना  जा रहा है कि जाखन नदी का लाट के अनुसार  मानक खनन पूरा हो चुका है।
अनुरोध है कि गड्ढ़ों की नापी कर नियमों के विरुद्ध खनन करने वालों  के खिलाफ कार्यवाही करें।
ज्ञापन देने के समय  मधु थापा, अखलाक अंसारी, अनीस अंसारी, सुमित्रा, प्रीति, राजकुमारी, बबली, रागिनी देवी, प्रियांशी, शीला, बबलू,, रूपा, सुमित्रा, कासिम, रवि कुमार, संजय, आशा, प्रमिला, राखी, सत्यम आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.