श्यामुपर :
उत्तम सिंह
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत श्यामुपर के हाट बाजार रोड का निर्माण कार्य चार माह से चल रहा है । तब से सडक पर सिर्फ रोडी बिछायी गयी है । परन्तु सडक पर पेटिंग नहीं की गयी है ।
रोड़ी डालने के बाद विभाग ने इसे जस का तस छोड़ दिया है जिस कारण ,रोडी मे चलने पर ग्रामीणो एव बच्चों को आवगमन मे परेशानी का समाना करना पड रहा है ।
सड़क निर्माण की अनदेखी के चलते , ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है । अतः श्रीमती शाकुम्भरी बिष्ट ,ग्राम प्रधान, श्यामपुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सौपे पत्र मे श्यामुपर हाट बाजार रोड की पेटिंग निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की माँग की है।
एक टिप्पणी भेजें