टिहरी गढ़वाल;
प्रतापनगर युवा मोर्चा के लंबे संघर्षो वा जिलाधिकारी के प्रयास से मोटना भलड़ियाना ट्रोली 20 जून से पहले आम जनता के लिए चलाई जाएगी। 18 या 19 जून को विधायक प्रतापनगर द्वारा ,इसका विधिवत उद्घाटन होना प्रस्तावित है।
आज लोक निर्माण विभााग के अधिकारी श्री रेतुला द्वारा औपचारिक ट्रायल किया गया।इस ट्रोली के चलने से रैका,ओण,भदुरा, उपलि वा रोन्द रामोली के लोगो को 30 से 35 का सफर कम हो जाएगा। ट्रोली के संबंध में युवा मोर्चा सयोजक ने मुख्यमंत्री से लेकर डीएम टिहरी को ज्ञापन दिया था।
जिसका मुख्य मुद्दा ये था ,विगत 8 वर्षों से इस ट्रोली का निर्माण लटका हुआ था, जो अब पूरा हुआ और शुरू भी हो जायेगा।जुवा पट्टी वा प्रतापनगर के तरफ के लोगो को इससे काफी सुबिधा रहेगी।
संयोजक युवामोर्चा ने तमाम उन लोगो का धन्यवाद जिन्होंने इस ट्रोली के लिए आवाज उठाई। और स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन का धन्यवाद किया।
एक टिप्पणी भेजें