पिरान कलियर;
रागिब नसीम
पुलिस ने विगत 2 माह पूर्व हददीपुर में हुई दुकानों में चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में 5 लोगों को नामजद किया है जिसमें तीन की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा कर ली गई है जबकि दो आरोपी फरार बताए गए हैं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा करते हुए एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 7 अप्रैल की रात्रि हददीपुर चौराहे के पास अली टेलीकॉम व शिव डेयरी में नकब लगाकर इनवर्टर, ट्यूबलर बैटरी, देसी घी व नकदी आदि चोरी कर ली थी।
जिसमें पुलिस ने पीड़ित व्यापारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और एसएसपी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी। जिसने सर्विलांस के माध्यम से मुल्जिमो की तलाश शुरू कर दी।
13 जून को मुखबिर की सूचना पर दरियापुर तिराहे से अमरीश कुमार और काका पुत्र ऋषि पाल निवासी डाटा पट्टी भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया। जिस के कब्जे से चोरी किए गए नौ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों सोनू कुमार उर्फ शिवा पुत्र नाथलूराम निवासी संतागढ़ सहारनपुर वह मोनू निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर के साथ मिलकर दोनों दुकानों में नकाब लगाकर चोरी की थी।
अली टेलीकॉम से मिले मोबाइल लोगों में से प्रत्येक ने दो दो टच वाले मोबाइल फोनों को अपने पास रख लिया। तथा कीपैड वाले फोन इन्होंने भगत सिंह रावण पुत्र गोवर्धन दास निवासी छुटमलपुर व संदीप पुत्र रोशन लाल निवासी निवादा थाना फतेहपुर को बेच दिया था।
पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो संदीप ने अपनी दुकान से मोबाइल बरामद करवाये। पुलिस ने सोनू और सोनी खोसारी सहारनपुर से गिरफ्तार किया तो उसके पास से पुलिस को मोबाइल, बैटरी और इन्वर्टर बरामद हुआ।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं जिस के बहाने दिन में रहकर काम करते हैं तथा रात्रि में नकाब लगाकर चोरी करते हैं। पुलिस ने पांच में से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है तथा दो फरार बताये गए हैं।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कलियर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक कुंवर राम आर्य, धर्मेंद्र राठी, रणजीत तोमर, चरण सिंह, नीरज मेहरा, हेड कांस्टेबल एहसान अली, कॉन्स्टेबल अकबर अली, रविंद्र राणा, भूपेंद्र रावत, शूरवीर, मनोज, सुबोध, हरीश, नितेश नौटियाल, सीआईयु से उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार कांस्टेबल महिपाल सिंह, राजेश देवरानी, सुरेश रमोला आदि शामिल रहे है।
एक टिप्पणी भेजें