देवप्रयाग :
उत्तम सिंह
टिहरी गढवाल के देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा कोटि,धारी ढूँढशिर,पट्टी- कडाकोट,कीर्तिनगर के रहने वाली गोविंदी देवी कैन्तुरा को पिछले दो साल से ब्लड कैंसर हैं। इनका इलाज जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में एक साल से चल रहा हैं। गोविंदी देवी कैन्तुरा के इलाज में आठ लाख रूपये खर्च हो गये हैं। जिसमें हर माह इनकी दवाइयों में 70 हजार का खर्चा आता हैं। प्रति माह इनके शरीर की प्लेटलेट्स बदली जाती हैं। पीडिता के पति गम्भीर सिंह कैन्तुरा ने बताया कि वो गाँव में छोटी सी राशन की दुकान चला कर गुजर बसर रह हैं। इस गम्भीर बीमारी के चलते परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो गयी हैं कि आगे पत्नी के इलाज का बोझ उठा पाना अब मुमकिन नहीं हैं। आर्थिक तंगी के बीच गोविंदी देवी के इलाज के लिए व्यक्ति विशेष एवं संस्थाओं से मदद की दरकार हैं।
दिनेश राणा कपरोली युवा चेतना मंच के अध्यक्ष ने कहा हैं कि जो भी इंसान, संस्था या संगठन इंसानियत के नाते पीडिता गोविंदी देवी के इलाज हेतु आर्थिक मदद करना चाहते हैं, तो वह उनके पति गम्भीर सिंह कैन्तुरा के खाता सख्या - 33679418295,उनके पुत्र के मोबाइल नम्बर 9412974489 पर बात कर जानकारी ली जा सकती है.
(भारतीय स्टेट बैंक) की शाखा,कीर्तिनगर का आईएफसी कोड -SBIN0005452 हैं, इसमें भेज सकते हैं कपरोली युवा चेतना मंच ने लोगों से गोविंदी देवी की मदद के लिये आगे आने की अपील की हैं।
दिनेश राणा कपरोली युवा चेतना मंच के अध्यक्ष ने कहा हैं कि जो भी इंसान, संस्था या संगठन इंसानियत के नाते पीडिता गोविंदी देवी के इलाज हेतु आर्थिक मदद करना चाहते हैं, तो वह उनके पति गम्भीर सिंह कैन्तुरा के खाता सख्या - 33679418295,उनके पुत्र के मोबाइल नम्बर 9412974489 पर बात कर जानकारी ली जा सकती है.
(भारतीय स्टेट बैंक) की शाखा,कीर्तिनगर का आईएफसी कोड -SBIN0005452 हैं, इसमें भेज सकते हैं कपरोली युवा चेतना मंच ने लोगों से गोविंदी देवी की मदद के लिये आगे आने की अपील की हैं।
एक टिप्पणी भेजें