Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी:

बीती  14 जून को  सौरभ कौशल निवासी नवाबी रोड हल्द्वानी के घर पर रात्रि 10.30 बजे अज्ञात डकैतों द्वार तमन्चे व चाकूओं की नोक पर मकान स्वामी एवं उसके सहायकों को बन्दी बनाकर घर में लूटपाट की वारदात हुई। डकैती को अंजाम देते हुए कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने  मकान मालिक की नगदी एवं जेवरात लूट ले गये और   घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गये थे।
 जिस सम्बन्ध में भवन स्वामी सौरभ कौशल उपरोक्त द्वारा थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 192/18धारा 392 भादवी बनाम अज्ञात अभियुक्त गण पंजीकृत कराया गया।
               शहर हल्द्वानी में हुई इस जघन्य वारदात के खुलासे हेतु श्री जन्मेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में  और   दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में  के0आर0पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में श्री दिनेश चन्द्र पन्त प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल, श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष मुखानी व श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष वनभूलपुरा ,श्री प्रताप सिंह नगरकोटी चैकी प्रभारी भोटिया वरिष्ठ उ0नि0 एम0एस0दसौनी,  उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, उ0 नि0 अजेन्द्र प्रसाद, उ0 नि0 महेश चन्द्र जोशी, उ0नि0 जितेन्द्र सोराड़ी, हे0का0 प्रो0 शतेन्द्र गंगोला, सर्विलांस प्रभारी कृष्ण चन्द्र शर्मा ,का0 राजेन्द्र सती ,का0 भूपेन्द्र जेष्ठा,का0 राजेश कुमार,का0 बंशीधर जोशी, का0 के0पी0 रावत,का0 कुन्दन कठायत, का0 चन्द्रशेखर, का0 चन्दन सिंह, का0 गिरीश भट्ट, का0 अनिल गिरी, का0 पुष्कर रौतेला, का0 गुरुवन्त सिंह,का0 नरेन्द्र राणा ,का0 रियाज अख्तर आदि की टीमें गठित की गई तथा टीमों को सीसीटीवी फुटेज, सर्विंलांस,बाहरी प्रदेशों के अपराधियों के संबन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु रवाना किया गया, तथा टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही की लगातार मॉनिटरिंग की गयी। 

जिसके फलस्वरुप 18, जून 2018 को पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के पास से उक्त डकैती की घटना में लिप्त चार अभियुक्तों को मय माल व हथियार सहित गिरफ्तार किया गया।
इस घटना में सौरभ कौशल का नौकर प्रकाश कश्यप व उसका साला अजय कश्यप जो घटना के दिन वादी के साथ बन्धक बने हुये थे, की संलिप्तता सामने आयी है इनके द्वारा ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनायी।
पुलिस द्वारा 1- रोहताश पुत्र नन्हे कश्यप निवासी ग्राम खड़कपुर पो0 सरकड़ा थाना मुडापाण्डे मुदाराबाद , 2- नवी हसन पुत्र नूरे हसन निवासी मोहल्ला बजरिया थाना आंवला जिला बरेली, 3- प्रकाश कश्यप पुत्र रघुनन्दन कश्यप निवासी बैलैजली लाज भोटिया पड़ाव हल्द्वानी, 4- अजय कश्यप उर्फ अज्जू पुत्र कपूरी लाल निवासी मोहल्ला गंज कुरेरियन थाना आंवला जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्त 1- दिनेश पुत्र कपूरी लाल मोहल्ला गंज कुरेरियन थाना आंवला जिला बरेली  2- जुनैद पता अज्ञात
3- समीर पता अज्ञात 4-अंकल उर्फ गुरुजी निवासी रामपुर फरार चल रहे हैं। 
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि अभियुक्त प्रकाश कश्यप विगत 10-12 साल से वादी सौरभ कौशल की दुकान में काम करता है प्रकाश का साला अजय कश्यप 5-6 साल से इन्ही के साथ वैलेजली लाज में रह रहा है।  अजय उर्फ अज्जू का भाई दिनेश करीब एक महिने पहले इनके पास बैलेजली लाज में आया था तथा यहां पर इन लोगों के द्वारा कहीं मोटा हाथ मारने का प्लान बनाया तो प्रकाश ने अपने मालिक सौरभ कौशल की जानकारी इन लोगों को दी, इसके बाद घटना से कुछ दिन पहले दिनेश ने अपने रिश्तेदार रोहताश व उसके दोस्त नवी हसन, जुनैद, समीर, अंकल उर्फ गुरूजी को हल्द्वानी बुला लिया तथा उन लोगों को अपना प्लान समझाकर इन सब लोगों ने वादी सौरभ कौशल के घर व दुकान की रैकी की तथा घटना क्रम को अंजाम देने का प्रोग्राम बनाया व दिं0 14, जून 2018 को प्लान के मुताबिक प्रकाश कश्यप व अजय कश्यप बाजार से रोजमर्रा का काम कर वादी की दुकान/घर पर आये  ।  उस समय वादी दुकान बन्द कर घर का गेट बन्द करने की तैयारी कर रहे थे।  तो इसी दौरान इनके गिरोह के अंकल उर्फ गुरूजी व समीर खुद को क्राईम ब्रांच वाले बताकर वादी को बात करने हेतु घर के अंदर ले गये ।  जब वादी द्वारा अपने नौकर प्रकाश को आवाज देकर अंदर बुलाया तो प्रकाश व अजय कश्यप दोनों अंदर गये ।  इन्ही के पीछे-पीछे रोहताश व जुनैद भी घर के अंदर घुस गये।  जहां उन्होनें घातक हथियारों के नोक पर मकान मालिक को बन्धक बनाकर अजय व प्रकाश को भी अपने कब्जे में ले लिया ।  इस दौरान नवी हसन व दिनेश बाहर से निगरानी कर रहे थे ।  इन्होने अपनी गाड़ी सैन्ट्रो बाहर गली में खड़ी की थी घर में डकैती डालने के बाद मुकदमा वादी सौरभ व उसके नौकर प्रकाश व अजय को कपड़ों से बांधकर लूट के माल के साथ फरार हो गये। दिनांक 18, जून 2018 को रोहताश व नवी हसन उक्त घटना में शामिल अपने साथी प्रकाश व अजय का डकैती में से प्राप्त माल का हिस्सा बटवारा करने के लिये हल्द्वानी आये थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में शामिल रोहताश व नवी हसन, प्रकाश कश्यप, अजय कश्यप को मय माल व हथियार के गिरफ्तार किया गया है घटना में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें रवाना हैं।
अभियुक्तों के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्याः- 192/2018 में धारा 395/397/412/120 बी/ भादवि 4/25 आम्र्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई तथा अभियुक्तों के कब्जे से डकैती में लूटा गया निम्न सामान बरामद हुआ है      1- रोहताश- इक्कीस हजार साठ रु0, गले का हार , झुमके व ब्रेसलेट चांदी तथा तांबे के पुराने सिक्के व एक चाकू 2- नवी हसन दृ उन्नीश हजार रु0 नकद , एक लेडीज घड़ी सोनाटा कम्पनी गोल्डन रंग व चांदी के जेवरात व एक चाकू 3- प्रकाश कश्यप की एक अगूंठी व दो कान के झूमके व आठ हजार रूपये 4- अजय कश्यप उर्फ अज्जू- सात हजार रू0 व जेवरात बरामद किया गया। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कि तो अन्य राज्यों के थानों में इनके विरूद्व निम्न मुकदमें पंजीकृत किया गये है।
1-एफआईआर नं0 352/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अलीगढ़ 2-एफआईआर नं0 146/13 धारा 147/148/307 भादवि थाना शाहबाद रामपुर 3-एफआईआर नं0 213/14 धारा 307 भादवि थाना मिर्ची जिला एटा शेष अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.