पौड़ी:
एक बार फिर सतपुली में एक बड़ा सड़क हादसा हो हुआ। जहाँ सतपुली-गुमखाल के बीच एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एनएच-119 पर हुई इस दुर्घटना में कई लोगों के बस के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।कहा जा रहा है कि इनोवा कार कोबचने को साइड देते वक्त बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। और बस मल्ली सतपुली के दूसरे मोड़ पर सड़क से लगभग 40 फ़ीट नीचे जा लुढ़की ।बस दुर्घटना में अभी तक 01 बच्ची समेत दो लोगों के मौत की सूचना है। तुरन्त,स्थानीय ग्रमीण राहत कार्य में जुटे और 108 को बुलाकर घायलों को कोटद्वार निकट अस्पताल पंहुचाया गया।
इससे पूर्व परसों भी एक कार दुर्घटना में सतपुली में ही तीन लोगों की मौत हो गयी थी। वे दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें