गुमानीवाला/ ऋषिकेश :
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल सूचना मिलते ही विकास के परिवार वालों को सांत्वना देने पंहुचे.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में आज फिर पकिस्तान ने ईद के मौके पर युद्धविराम का उलंघन करते हुए सीमा पर गोलाबारी की. इस गोलाबारी में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया.
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल सूचना मिलते ही विकास के परिवार वालों को सांत्वना देने पंहुचे.
गुमानीवाला , ऋषिकेश के निवासी विकास गुरुंग को नौशेरा सेक्टर में लाम में तैनात किया गया था.जहाँ पकिस्तान की तरफ से होने वाली गोलाबारी में आज सुबह विकास शहीद हो गया. विकास गुरुंग के पिता सेना के सेवानिवृत जवान है. उनका एक और भाई सेना में है. जबकि परिवार में माता और और एक बहिन भी है. चार वर्ष पहले इनका परिवार मणिपुर से यहां
उत्तराखंड में आ गए थे।
एक टिप्पणी भेजें