Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भंड़ारी

पहली बारिश ने ही सब पोल खोल दी है, एक तरफ पुनाड गदेरे में पार्किंग का निर्माण कार्य अधूरा है तो दूसरी तरफ जवाड़ी के समीप पल का पुश्ता अचानक ढह गया।


लगातार विवादों में चल रहे पुनाड गदेरे की निर्माणाधीन  पार्किग का एसडीएम सदर ने औचक निरिक्षण किया । तीन सदस्यीय एक्सपर्टो की टीम ने निरिक्षण कर पाया कि लिंटर के लिए प्रयुक्त सामग्री से पानी का रुख अवरुद्व हो रहा है। और वर्षाकाल को देखते हुए सामाग्री को हटाना आवश्यक हैं।

 एसडीएम सदर ने कार्यदायी सस्था यूपी निर्माण निगम को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण कर गदेरे पर से सामाग्री हटाने के निर्देश दिये ।

बता दे कि केन्द्र की प्रसाद योजना के तहत पुनाड गदेरे पर पार्किग निर्माणाधीन है जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय जनता कई बार सवाल भी उठाती  रही हैं। और इस बार गदेरे में हो रखे पाइपों के अतिक्रमण को लेकर है। गदेरा विकराल रुप में आ जाएगा है अगर  यथाशीघ्र पाइप नहीं हटाये जाते हैं। साथ ही शहर को बडा नुकसान हो सकता है।



वर्षाकाल शुरु होने से पहले ही बारिश ने प्रशासन की यात्रा ब्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। आज हुई तेज बारिश के कारण जवाडी बाई पास स्थित पुल के समीप का पुस्ता अचानक ढह गया । गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बडा हादसा नहीं हुआ। आधी अधूरी ब्यवस्थाओं के चलते यात्रा को सुचारु करने के सरकारी दावों को हमने पहले ही बताया था कि अभी भी कई खामियां हैं ।जो एक बारिश  होतेे ही साबित हो गया। 
देर रात्रि से हो रही बारिश के कारण बाई पास के नजदीक का पुशत ढह गया जो कि महज मिट्टी से बनाया गया था ।प्रशासन ने भी मार्ग को बन्द कर दिया है और पुशतेे के अस्थाई निर्माणकार्य को शुरु कर दिया है। फिलहाल आवागमन अस्थाई पुल के जरिये किया किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.