Halloween party ideas 2015

नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने बुलाए मौके पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार व प्रोजेक्ट मैनेजर
समस्या का समाधान नहीं निकला तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन।
ऑल वेदर रोड निर्माण के चौड़ीकरण करने से विकासखंड नरेंद्र नगर का आगर गांव पूर्णतया खतरे की जद में आ गया है। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत इसी आगर गांव के निवासी हैं।
ऑल वेदर रोड एन एच 94(34) के निर्माण के कारण हुई कटिंग से आगर गांव खतरे की जद में आ गया है, रोड कटिंग का मलवा जहां गांव तक पहुंच चुका है, वही कुछ मकानों में दरारें पड़ गई है तथा मलबे से लोगों के खेत खलियान दब गए हैं गांव के गांव के आसपास जमीन पर कई जगह दरारें पड़ गई है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं, इतना ही नहीं गांव के पैदल संपर्क मार्ग भी बुरी तरह ध्वस्त हो गए हैं।
गुस्साए ग्रामीणों ने इसी गांव के वाशिंदे व पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत को दूरभाष पर स्थिति से अवगत कराया, सूचना पाते ही पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत गांव पहुंचे और उन्होंने ऑल वेदर रोड से हो रही क्षति का मुआयना किया, गांव का इतना बड़ा नुकसान देखकर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत तम-तमा उठे, उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने रोड निर्माण कर रही ग्रोवर कंस्ट्रक्शन कंपनी फरीदाबाद के ठेकेदार रणवीर सिंह पंवार व प्रोजेक्ट मैनेजर अमित तोमर को दूरभाष से बात कर मौके पर बुलाया और उन्हें स्थिति का जायजा लेने को कहा, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कंपनी के दोनों जिम्मेदार व्यक्तियों को आगर गांव में पैदा हुई विकट समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि ऑल वेदर रोड निर्माण कटिंग से आगर के गांव के एक दर्जन परिवार खतरे की जद मेंं आ गए हैं, लोगों के खेत- खलियान नष्ट हो गए हैं, पैदल मार्ग ध्वस्त हो गए हैं और मलबे से दब चुके खेतों का मुआवजा काश्तकारों को नहीं दिया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त के योग्य नहीं है उन्होंने कहा इसका अर्थ यह हुआ के कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्रामीणों को आंदोलन के लिए उकसा रही है, पूर्व विधायक ने साफ साफ कहा कि ऑल वेदर रोड निर्माण के कारण काश्तकार और ग्रामीण यदि पीड़ित हुए तो आंदोलन निश्चित है।
आगर गांव के बलबीर सिंह, राकेश सिंह और रायचंद सिंह नहीं ठेकेदार व प्रोजेक्ट मैनेजर के सामने कहा कि रोड कटिंग के मलबे से दब गए उनके खेतों का उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जबकि वे इन्हीं खेतों पर अरबी व अदरक की फसल उगाकर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
गांव के ही धर्म सिंह, भागचंद सिंह, विक्रम सिंह ,कमल सिंह, शिव सिंह व कुंदन सिंह ने कहा कि रोड कटिंग के कारण उनके आवासीय भवन व आंगन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इस संबंध में वे प्रशासन को शिकायत भी चुके हैं ,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई हुई प्रतीत नहीं होता रही है।
आगर गांव के प्रधान शिव सिंह रावत तथा दयाल सिंह का कहना है कि गांव के ऊपर दरारें पड़ गई है। और सड़क के नीचे निवास कर रहे ग्रामीण इससे भयभीत हैं।
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने चेतावनी दी है कि यदि ऑल वेदर रोड निर्माण के कारण ग्रामीणों के साथ अन्याय हुआ और गांव को उजाड़ करने के साथ ग्रामीणों के घर उजड़ते हैं तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और शासन की होगी, उन्होंने कहा कि ग्रामीण चाहते हैं कि समय रहते हुए रोड निर्माण से उपजी समस्याओं का हल निकाला जाए।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.