विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे की ओर से रेलवे ट्रैक पर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेल ट्रैक के किनारे से 38 बोरा कूड़ा कचरा एकत्र कर नष्ट किया गया। मंगलवार को मोतीचूर से लेकर कांसरो तक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें वन और रेलवे कर्मियों ने ट्रैक किनारे पड़े प्लास्टिक बैग, पालीथिन, खाद्य पदार्थ के अपशिष्ट आदि एकत्र कर नष्ट किया। कांसरो के रेंज अधिकारी दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि सफाई के लिए 25-25 कर्मियों की दो टीमें बनाई गई, और 38 बोरा कचरा एकत्र कर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्री व किचन की सुविधा वाली ट्रेनों के कर्मचारी ट्रैक पर कचरा फेंक देते हैं। जिससे वातावरण भी दूषित हो रहा है। वन्य जीव इस कचरे को खाने के लालच में ट्रैक पर आ जाते हैं जिससे हादसे होते हैं। इसके लिए रेलवे को दो बार नोटिस भी भेजा गया है। साथ ही यात्रियों को जागरूक भी कराया जा है। बता दें कि मोतीचूर से कांसरो के बीच रेलवे का करीब 18 किलोमीटर का हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व से होकर गुजरता है। इस दौरान ललितानंद बलोदी, तिलक, राजेन्द्र, विनोद, पृथ्वी सिंह, मोहन, मान सिंह आदि रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें