Halloween party ideas 2015


पिरान कलियर;
रागिब नसीम
थाना पिरान कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई। तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। नंबर प्लेट और चेसिस नम्बर बदलकर चोरी के वाहनों को यह शातिर चोर इस्तेमाल कर रहे थे।
कलियर थाने में खुलासा करते हुए सीओ रुड़की एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए शातिर दिलशाद पुत्र यामीन निवासी थाना बहादराबाद ने आठ 10 माह पहले थाना पिरान कलियर के रहने वाले अमीर पुत्र नानू निवासी बहादराबाद साजिद पुत्र शाहिद अंसारी निवासी बाहदराबाद के साथ मिलकर वाहन चोरी का काम शुरू किया था। और पिरान कलियर सोलानी पार्क रुड़की एवं बहादराबाद पंतजलि योगपीठ से वाहन चोरी में सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं हंक मोटरसाइकिल एक स्कूटी मेस्ट्रो को चोरी किया था जिनका चेचिस नंबर एवं नंबर प्लेट बदलकर पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर चोरी किए गए वाहनों को बरामद कर लिया है। और आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। इस मौके पर नवनियुक्त कलियर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार,ईमली चौकी इंचार्ज कुँवरराम आर्य,दरोगा आमिर खान,हेडकॉस्टेबल अहसान अली,गुमान सिंह तोमर कॉन्स्टेबल रविन्द्र राणा ,निपेन्दर रावत,अजित तोमर आदि मौजूद रहे है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.