Halloween party ideas 2015

कालाढूगी/हल्द्वानी ;

कालाढूगी में विद्युत समस्याओ के त्वरित निराकरण एवं गुणवत्ता युक्त विद्युत की सप्लाई के लिए विद्युत विभाग का नया डिवीजन खोला जायेगा, इसके साथ ही विधानसभा कालाढूगी में विद्युत फाॅल्ट के निराकरण के लिए तीन नये सब स्टेशन खोले जायेगें। जानकारी देते हुये विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत कहा कि कालाढूगी विधानसभा मे विद्युत को लेकर अनेको समस्यायें है। बिजली विभाग का नयां डिवीजन खोले जाने के लिए महाप्रबन्धक विद्युत बीसी मिश्रा से वार्ता हो चुकी है। श्री मिश्रा ने इस दिशा मे अपनी सहमति भी दे दी है। जल्द ही कालाढूगी मे नयां सब डिवीजन एवं विधानसभा  क्षेत्र मे तीन नये विद्युत उपकेन्द्र अस्तित्व मे आ जायेगें। इससे क्षेत्रवासियों के विद्युत समस्या का निराकरण होगा।
श्री भगत ने बताया कि जल्द ही कठघरिया सब स्टेशन की क्षमता को बढाया जायेगा, इसके अलावा रामपुर रोड, फतेहपुर, लामाचैड और मुखानी मे नये विद्युत सब स्टेशन खोले जायेंगे। श्री भगत ने अपने आवास पर विद्युत अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम मंे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाई रखी जाए तथा आंधी तुफान के बाद आई विद्युत बाधा को तत्परता के साथ दूर किया जाए ताकि लोगो को गर्मी के मौसम मे असुविधा ना हो।
बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता विद्युत शेखर त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता अमित आन्नद के अलावा कमल नयन जोशी, प्रताप बोरा, मुकेश पडलिया,राजेश पाण्डे आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.