हल्द्वानी;
श्री जन्मेजय खडंरी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल द्वारा नशे के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे प्रभावी अभियान के तहत लोकजीत सिंह ,क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में तथा श्री विक्रम सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में श्री मुनब्बर हुसैन चौकी प्रभारी मालधन, श्री हरीश पुरी चौकी प्रभारी गर्जिया , कांस्टेबल मलखान सिंह , कैलाश रावत , महिला कांस्टेबल पार्वती गोस्वामी टीम के द्वारा पुलिस चौकी गर्जिया गेट पर बैरियर लगाकर, वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान थाना आईटीआई काशीपुर उ0सि0नगर को मोहान से जाने वाली मुख्य मार्ग पर चौकी गर्जिया से करीब 700 मीटर पहले रपटे से 10 मीटर पहले 03 अभियुक्तों 01. कृपाल सिंह पुत्र भगवान दास निवास ग्राम रेटामाफी थाना डिलारी मुरादाबाद हाल निवासी किरायेदार भगत जी का मकान शंकरपुरी , थाना आईटीआई उ0सि0नगर के कब्जे से 11.295 कि0ग्राम अवैध गांजा 2. मनीष सजवाण पुत्र श्री राम सिंह सजवाण नि0 सतेराखाता, पो0 व थाना रूद्रप्रयाग हाल नि0 किरायेदार श्रीमती मधु पशुपति बिहार कॉलोनी काशीपुर उ0सिं0नगर कब्जे से , *6.19 कि0ग्राम अवैध गांजा* । 3. श्रीमती सीता पत्नी स्व0 हरप्रसाद नि0 शंकर पुरी थाना आईटीआई उ0सि0नगर के कब्जे से 6.19 कि0ग्राम अवैध गांजा कुल 23 किलो 138 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुये ।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्व कोतवाली रामनगर में मु0अ0सं0-110/18 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, मु0अ0सं0-111/18 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, मु0अ0सं0-112/18 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
इसके अतिरिक्त--
श्री रवि कुमार सैनी कोतवाली प्रभारी लाल कुआं के नेतृत्व में दिनाँक 05 जून की रात्रि में सब इंस्पेक्टर जगदीप नेगी, कॉन्स्टेबल तालिब हुसैन, किशोर रौतेला द्वारा अभियुक्त दयाल राय पुत्र उपेंद्र राय निवासी पुर्वी घोड़ानाला कोतवाली लाल कुआं के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली लाल कुआं में मुकदमा अपराध संख्या:- 114/18 धारा 60 Ex Act बनाम दयाल राय पंजीकृत किया गया ।
उप निरीक्षक जगदीप नेगी, का0 तालिब हुसैन, का0 तरुण मेहता के द्वारा अभि0 कश्मीर सिंह पुत्र जोगेन्दर सिंह निवासी धोरा डाम ग्राम नजीमबाद किच्छा (उ0सि0नगर) के कब्जे से 65 पाउच कच्ची शराब व प्रयोग में लायी गई मो0सा0 TVS APACHI बिना नंबर प्लेट के के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लाल कुआं में मुकदमा अपराध संख्या 115/18 धारा 60/72 Ex Act बनाम कश्मीर सिंह पंजीकृत किया गया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें