पिरान कलियर;
रागिब नसीम
नाबालिक युवक से कुकर्म का प्रयास किए जाने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर पीड़ित किशोर की मां की ओर से मंगलवार को कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कलियर थाने में घटना का खुलासा करते हुए सीओ रुड़की एसके सिंह ने बताया मंगलवार को पीड़ित किशोर की माँ ने तहरीर देकर बताया था कि उसके 15 वर्षीय पुत्र को गांव का ही मुंतजीर उसे मजदूरी के लिए घर से बुलाकर ले गया था। वहां पहले से ही खेत में गांव के ही हसीन व आजम पहले से ही मौजूद थे। तीनो ने किशोर के कपड़े उतारकर दुष्कर्म का प्रयास किया था तथा उसके साथ गली गलौच करते हुए उसकी मोबाइल से वीडियो बनाकर वारयल भी की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार रात 10:30 बजे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आईटी एक्ट, एससीएसटी एक्ट, पाक्सो एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया। आरापियों के पास से मोबाइल फ़ोन भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक आमिर खान, कांस्टेबल रविंद्र राणा कांस्टेबल संजय सिंह मौजूद रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें