Halloween party ideas 2015

  • गर्मी की छुट्टियों में धूमधाम से मनाया जायेगा, टिहरी महोत्सव

  • बॉलीवुड कलाकारों के द्वारा सेलेब्रिटी शो का आयोजन किया जायेगा

     

     पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग टिहरी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से करेगा. l

मई महीने की 25 से 27 तारीख के बीच में आयोजित होने जा रहे इस महोत्सव का विशेष आकर्षण बनेगी,   इस  बॉलीवुड संध्या!l उन्होंने बताया कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए एरो स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, लैंड एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगाl  इसके अतिरिक्त लाइट एंड साउंड शो, वाटर स्क्रीन पर लेजर शो आदि का भी आयोजन होगा.l उन्होंने बताया कि पर्यटकों को उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू कराने के लिए उन्हें गांवों की यात्रा भी करवाई जाएगी.l झील के किनारे कैंपिंग और टेंटिंग जैसे आयोजनों का लुत्फ़ भी पर्यटक ले सकें. साथ ही उन्होंने देश-विदेश के पर्यटकों को टिहरी महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित भी किया l

सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि टिहरी फेस्टिवल के आयोजन में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से भी पूरा सहयोग मिल रहा है l देश भर के विभिन्न राज्यों से सांस्कृतिक दलों को महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है l आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तर भारत के सभी राज्यों में होर्डिंग्स लगाये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके l
उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन राज्य की संस्कृति का चित्रांकन किया जायेगा l साथ ही देश भर के नामचीन कलाकारों द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति भी दी जाएगी l इसके अलावा गढ़वाली लोक गायकों की मधुर प्रस्तुति पर भी दर्शक झूम सकेंगे l

महोत्सव के दूसरे दिन फैशन शो का आयोजन विशेष आकर्षण होगा, जिसमें देश भर के जाने माने मॉडलों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी l वहीँ म्यूजिक बैंड की  लाइव प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा l

तीसरे दिन बॉलीवुड कलाकारों के द्वारा सेलेब्रिटी शो का आयोजन किया जायेगा, जिसमे दर्शक बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों को अपनी आँखों के सामने प्रस्तुति देते हुए देख सकेंगे l

प्रतिदिन होने वाली गतिविधियां-----


  •   साहसिक गतिविधियां (Advenutre activities):-
  •     पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, बाईकिंग, साइकिलिंग

  •   मनमोहक तथा अभिराम प्रस्तुतियां:-
            पानी की स्क्रीन पर लेज़र शो का आयोजन, लाइट एंड साउंड शो

  •    आध्यात्मिक गतिविधियाँ:–
            योग ध्यान शिविर तथा गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा l
  •    प्रदर्शनी :–
        ग्रामीण हस्तशिल्प तथा पहाड़ी संकृति कि प्रदर्शनी के माध्यम से पर्यटकों को      स्थानीय लोक    परम्पराओं तथा रिवाजों से रूबरू होने का मौका मिलेगा l

  •     पहले पेट पूजा फिर काम दूजा :-
         नाना प्रकार के व्यंजनों के लिए विभिन्न स्टाल के माध्यम से फ़ूड फेस्टिवल   का आयोजन किया जायेगा l पर्यटक/ आगंतुक देश – विदेश के लजीज व्यंजनों     का लुत्फ़ ले सकेंगे l

  •       प्रतियोगितायें :-
     फोटोग्राफी तथा पेंटिंग कि प्रतियोगितायें आयोजित की जाएगी l साथ ही एक मास्टर शेफ कॉम्पीटिशन का भी आयोजन किया जायेगा l
  •      लोकगीतों की मधुर धुन पर थिरक सकेंगे पर्यटक / आगंतुक :-
उत्तराखंड के गढ़वाली/ कुमाउनी/ जौनसारी लोक नृत्यों के अतिरिक्त अन्य राज्यों के क्षेत्रीय पारंपरिक नृत्यों का आयोजन किया जायेगा l

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.