जम्मू:
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बालों ने ०५ आतंकियों को मौत के घाट उत्तर दिया. मारे गए आतंकियों
में सद्दाम पद्दार, मोहम्मद कफीक भट्ट, बिलाल मौलवी, आदिल मलिक और तवसीफ
शेफ शामिल हैं.
मारे गए आतंकियों में से एक कश्मीर यूनिवर्सिटी का एक असिस्टेंट प्रोफेसर
मोहम्मद रफी भट भी है जो सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट में पढ़ाता था. गांदरबल का
रहनेवाला रफी भट शुक्रवार से गायब था और कहा जा रहा है कि आज वो हिजबुल
में शामिल होने वाला था. मारे गए आतंकियों में कमांडर सद्दाम पद्दार बुरहान वानी का दोस्त था
मुठभेड़ में पुलिस और सेना
के एक-एक जवान के जख्मी होने की भी खबर है. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर
दक्षिण कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी शेष पॉल वैद ने ट्वीट किया, ''शोपियां के बडगाम जैनपुरा में एनकाउंटर खत्म हुआ. पांच आतंकियों की डेडबॉडी बरामद हुई. वेल डन ब्वॉयज़'. इस ऑपरेशन में एक जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान और एक सेना का जवान घायल हुए हैं.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शोपियां के
जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना
मिली थी. इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी
अभियान चलाया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘तलाशी अभियान उस वक्त
मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग
शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई.’’सुरक्षाबलों के मुताबिक ऑपरशन खत्म हो गया है.
.png)

एक टिप्पणी भेजें