देहरादून :
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास पर्यटकों से भरी बस की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस सवार तीन अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घायलों में तीन यात्रियों की हालत गंभीर।
आज सुबह दिल्ली से ऋषिकेश आई पर्यटकों से भरी एक वॉल्वो बस देहरादून के लिए जा रही थी। तभी रानीपोखरी के पास अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में 13 यात्री घायल हो गए है। जिनमें से तीन यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल सभी यात्रियों का इलाज जॉलीग्रांट अस्पताल में चल रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त वॉल्वो बस।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से सभी पर्यटक चारधाम यात्रा के लिए आए थे। जो यात्रा पूरी कर आज सुबह दिल्ली की ओर लौट रहे थे। तभी अचानक रानीपोखरी जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास ये भीषड़ हादसा हो गया। घायलों में से तीन यात्रियों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। जिनका उपचार जॉलीग्रांट अस्पताल में चल रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक;
घटना के बाद से देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऋषिकेश दौरा है। सीएम योगी के दौरे को देखते पुलिस-प्रशासन ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और भारी फोर्स के साथ जाम खुलवाने में जुट गई।
.png)
एक टिप्पणी भेजें