छिददरवाला :
कही बार अधिकारियों की लापरवाही लोगों के लियें परेशानी कारण बन जाती है ।छिददरवाला के आशाप्लाट सम्पर्क की बदहाली क्षेत्र के लोगों के लिये मुसीबत का सबब बनी हुई है । खस्ताहाल सडक दुर्घटनाओं का सबब बन रही है ।बावजूद इसके अधिकारी इस सडक की सुध लेने को तैयार नहीं है । आशाप्लाट मे खस्ताहाल सम्पर्क मार्ग से कहीं दुर्घटनाओ का कारण बन गयी है । जबकि इस सडक का बजट भी स्वीकृत है । लेकिन अभी भी कार्य शुरु नहीं हुआ है ।जिसमे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है । वहीं खस्ताहाल सम्पर्क मार्ग मे बरसात के दिन मे चलना मुश्किल हो जाता है । जिससे विभाग की लापरवाही ग्रामीणो पर भारी पड रही है । ग्रामीण आशा सिंह चौहान, बलवन्त बेन्दवाल,नरेश ,हरिराम , रामचन्द्र पँवार,चन्द्रमोहन ने कहा विभाग खस्ताहाल सम्पर्क मार्ग की सुध लेने को तैयार नहीं है ।
कही बार अधिकारियों की लापरवाही लोगों के लियें परेशानी कारण बन जाती है ।छिददरवाला के आशाप्लाट सम्पर्क की बदहाली क्षेत्र के लोगों के लिये मुसीबत का सबब बनी हुई है । खस्ताहाल सडक दुर्घटनाओं का सबब बन रही है ।बावजूद इसके अधिकारी इस सडक की सुध लेने को तैयार नहीं है । आशाप्लाट मे खस्ताहाल सम्पर्क मार्ग से कहीं दुर्घटनाओ का कारण बन गयी है । जबकि इस सडक का बजट भी स्वीकृत है । लेकिन अभी भी कार्य शुरु नहीं हुआ है ।जिसमे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है । वहीं खस्ताहाल सम्पर्क मार्ग मे बरसात के दिन मे चलना मुश्किल हो जाता है । जिससे विभाग की लापरवाही ग्रामीणो पर भारी पड रही है । ग्रामीण आशा सिंह चौहान, बलवन्त बेन्दवाल,नरेश ,हरिराम , रामचन्द्र पँवार,चन्द्रमोहन ने कहा विभाग खस्ताहाल सम्पर्क मार्ग की सुध लेने को तैयार नहीं है ।
एक टिप्पणी भेजें