रुद्रप्रयाग:
भूपेंद्र भंडारी
बडी अनहोनेी के इंतज़ार में है रुद्रप्रयाग प्रशासन, यह तो इसी बात को देखकर अंदाज़ लगाया जा सकता है की दशकों पूर्व बने बेलनी पुल से लगातार अभी तक बाहनों की आवाजाही
चल रही है। प्रशासन को कई बार कहने के बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं है।
स्थानीय नाागरिक, अशोेक चौधरी और स्थानीय पूर्व सभासद, चन्द्रमोहन गुसांई का कहना है कि चीन युद्व से पहले बने ,इस पुल का सामरिक बडा महत्व था बावजूद इसके प्रशासन इसे नजरअंदाज किये हुए है।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग भी बताते है कि लोक निमार्ण विभाग की माने ,तो पुल की हालत र्जजर हो चुकी है और मेन्टीनेस्य के अभाव में कभी भी बडा हादसा हो सकता है।
लाख कोशिसों के बावजूद भी प्रशासन बेलनी पुल को लेकर आंखें मूदें हुए है
जब्कि इससे कई बार वीआईपी और वीवीआईपी गुजर रहे हैं । न जाने क्यों , इन
महानुभावों की नजरें इस दिशा में नहीं पड रही हैं,या किसी बडे हादसे का इंतेजार में हैं।
एक टिप्पणी भेजें