डोईवाला :
शराब तस्करी करती हुई दो महिलाये अवैध देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार
क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी/ विक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण था प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के निर्देशन में चौकी लालतप्पड़ पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें साय कालीन गश्त के दौरान दो महिलाओं को अवैध शराब देशी जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त सपना पत्नी राम कुमार निवासी- नई जाटों बस्ती मॉडर्न स्कूल के पास पास रहती है , उससे 120 पव्वे बरामद किये गए.
जबकि पूजा पत्नी वीरेंदर कुमार निवासी- नई जाटोबस्ती थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून भी 120 पव्वे देशी जाफरान बरामद हुए। दोनो अभियुक्त गण पूर्व में भी कई बार अवैध शराब तस्करी में जेल जा चुकी है।
ये दोनों शराब तस्करी की पुरानी खिलाड़ी हैं , उन्हें पुलिस का कोई डर नही हैं और न ही मुकदमों की परवाह हैं।
पुलिस टीम में शामिल रहे , सब इंस्पेक्टर भुवन चंद्र पुजारी , कांस्टेबल भूपेंदर कुमार ,राजीव कुमार,विनोद कुमार, महिला कांस्टेबल सोनिका । ऋषिकेश, डोईवाला, रानीपोखरी और रायवाला पुलिस के रिकॉर्ड में सपना -पूजा के ढेरों मुकदमे है
एक टिप्पणी भेजें