देहरादून :
उत्तम कुमार
पैरावैटनरी एसोशिएशन ने अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने पर रोष जाहिर किया है। उधमसिंह नगर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वैटनरी लम्बे समय से कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहै हैं लेकिन सरकार की तरफ से उनको कोई सुरक्षा प्रदान नहीं कि जाती है। इस दौरान कृत्रिम गर्भाधन केन्द्रों पर मिलने वाले मानदेय ,पशुपालन सहायक के रिक्त पदो पर पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को अग्रिम अंक,पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को प्राथमिक चिकित्सा का तीन माह का प्रशिक्षण ,सामूहिक बीमा आदि माँग पर जोर दिया गया। बैठक में सुघेश चौहान, विकास चौधरी,बी सी पाठक,प्रमोद कुमार पांडेय,कुलदीप राणा कैलाश बैलवाल,कुलदीप रस्तोगी आदि मौजूद रहे ।
उत्तम कुमार
पैरावैटनरी एसोशिएशन ने अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने पर रोष जाहिर किया है। उधमसिंह नगर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वैटनरी लम्बे समय से कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहै हैं लेकिन सरकार की तरफ से उनको कोई सुरक्षा प्रदान नहीं कि जाती है। इस दौरान कृत्रिम गर्भाधन केन्द्रों पर मिलने वाले मानदेय ,पशुपालन सहायक के रिक्त पदो पर पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को अग्रिम अंक,पैरावैटनरी कार्यकर्त्ता को प्राथमिक चिकित्सा का तीन माह का प्रशिक्षण ,सामूहिक बीमा आदि माँग पर जोर दिया गया। बैठक में सुघेश चौहान, विकास चौधरी,बी सी पाठक,प्रमोद कुमार पांडेय,कुलदीप राणा कैलाश बैलवाल,कुलदीप रस्तोगी आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें