Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश  :
राज्य स्तरीय योगा ओलम्पियाड का आयोजन नालंदा शिक्षण संसथान खदरी में विघालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया l प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक महावीर उपाध्याय द्वारा किया गया, अपने संबोधन में उन्होने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजनो से युवाओ में जागृत पैदा होगी और अपने शारीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित होंगे, तथा कुव्यसनो का परित्याग करने में सहायक सिद्ध होंगे, कार्यक्रम का सञ्चालन समन्वयक सत्यकाम पोखरियाल द्वारा किया गया l प्रतियोगिता में नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून और पौडी की टीमें प्रतिभाग कर रही है l प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय से डॉ राजेंद्र नौटियाल रा० म० वि० ऋषिकेश के डॉ. सुरेन्द्र रयाल, पंजाब सिंध क्षेत्र म० सोनम भंडारी, संजय उपाध्याय , उमेश बन्दोलिया. मीरा सिंह, टेक सिंह राणा रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती आर० पी० कलूडा द्वारा की गईl कार्यक्रम सफल सच्चालन करवाने में पूजा बिष्ट, देवानंद थपलियाल, वीरेंदर रयाल, विक्रम सिंह नेगी, जटे सिंह चौहान, ममता रयाल, अजय ध्यानी , ठाट सिंह आदि उपस्थित रहे l आज संपन्न हुई प्रतियोगिता का निर्णय इस प्रकार रहाl जनपद देहरादून ने 5227 अंक प्राप्त कर ओवरआल चैंपियनशिप जीती l 4804 अंक प्राप्त कर नैनीताल ने द्वितीय स्थान तथा 2662 अंक प्राप्त कर हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.