रमजान में शांति व्यवस्था हेतु दोनों समुदायों की बैठक की गयी,जिसमे 50-60 व्यक्ति शामिल थे
थाना डोईवाला पर अपर आयुक्त महोदय गढ़वाल परिक्षेत्र हरक सिंह द्वारा थाना डोईवाला का वार्षिक निरीक्षण किया गया,
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त महोदय द्वारा सरकारी संपत्ति /असलहा / माल मुकदमाती तथा लावारिस वाहन / माल का निरीक्षण किया गया l उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण किया गया ,निरीक्षण में अपर आयुक्त द्वारा माल के रखरखाव तथा साफ-सफाई को संतोषजनक बताया गया l निरीक्षण के दौरान उनकेद्वारा शांति/ कानून व्यवस्था के संबंध में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए l निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं समस्त हल्का व चौकी प्रभारी व कार्यालय स्टाफ/ थाना स्टाफ मौजूद रहा l
प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उप निरीक्षक डोईवाला द्वारा मुस्लिम समुदाय के रमजान प्रारंभ होने पर शांति व कानून व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु गोष्ठी ली गई l उपरोक्त मीटिंग में लगभग 50-60 (मिश्रित आबादी वाले लोगों)द्वारा प्रतिभाग किया गया उक्त गोष्ठी में दोनों समुदाय के लोगों द्वारा अपने अपने सुझाव /समस्या बताई गईl डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त गोष्ठी में दोनों समुदाय के लोगों से थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व सौहार्द बनाए रखने की हिदायत दी गई, दोनों समुदाय से मिलजुल कर रहने हेतु एवं शांति व कानून तथा यातायात व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचित करने के लिए तथा झूठी व भ्रामक अफवाह पर विश्वास न करने हेतु बताया गया , उपरोक्त गोष्ठी में कुड्कावाला ,ग्राम तेलीवाला , मियांवाला जॉलीग्रांट ,भानियावाला, चांदमारी मोहल्ला तथा कस्बा डोईवाला के सभ्रांत व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l
एक टिप्पणी भेजें