नरेंद्र नगर:
वाचस्पति रयाल
ऋषिकेश से घनशाली जा रही बारात की बस ताछला के पास ब्रेक फेल होने के कारण चालक की सूझबूझ से सड़क पर ही पलट गई। और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
ऋषिकेश से घनसाली जा रही बारात की बस संख्या UK 14 PA 0 119 ताछला के पास ढलान पर ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई। बस चालक राजेंद्र सिंह को जैसे ही बस के ब्रेक फेल होने का आभास लगा उन्होंने सड़क की ऊपरी तरफ दीवार पर बड़ी सूझबूझ से बस को टकरा दिया जिससे बस सड़क पर ही पलट गई।
बस में बैठे बारातियों को मामूली चोटें आई हैं, सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज जाजल राजेंद्र सिंह असवाल मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, 108 सेवा भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी साथ ही क्षेत्रीय पटवारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। बस में बैठे बारातियों को मामूली चोटें आईं हैं, मय फर्स्ट एड बॉक्स घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस दल ने मामूली चोट आई बारातियों की पट्टी कर उपचार किया। गनीमत यह रही कि बस ऊपर की तरफ पलटी और एक बड़ी अनहोनी टल गई। ड्राइवर की सूझबूझ की लोगों सराहना की है।
एक टिप्पणी भेजें