Halloween party ideas 2015

डोईवाला:

 स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी एसआरएचयू के हिमालयन काॅलेज आॅफ नर्सिंग विभाग में इंटरनेशनल नर्सेस डे धूमधाम से मनाया गया। 

 

काॅलेज आॅफ नर्सिंग के फंडामेंटल आॅफ नर्सिंग विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डाॅ. रेनू धस्माना, डाॅ. संचिता पुगाजंडी, डाॅ. कैथी व कमली प्रकाश ने डाॅ. स्वामी राम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. रेनू धस्माना ने नर्सेस डे की शुभकामनाएं देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूवात करने वाली फ्लोरंस नाइटिंगेल के जन्म दिन पर अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है। नर्सिंग का मतलब जिंदगी की रक्षा करना है। उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं को नर्सिंग देखभाल को बेहतर व उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। हिमालयन काॅलेज आॅफ नर्सिंग आॅडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे पर छात्र-छात्राओं ने गु्रप सांग में प्रतिभाग किया जिसके बोल रहे ष्ओ रि चिरया नन्ही सी चिड़िया अंगना में फिर आ जा रेष् से उपस्थित समस्त लोगों का मनमोह लिया। डांस प्रतियोगिता में अंजली चैहान ग्रुप ने बाजी मारी, पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका नर्सिंग स्टाफ ने प्रथम स्थान, रिमिया आईसीयू स्टाफ ने दूसरा व तृतीय स्थान एमएससी नर्सिंग के छात्र राहुल ने प्राप्त किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में राहुल गुंसाई टीम विजेता रही जबकि गु्रप सांग में अमित पयाल गु्रप ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर डाॅ. कैथी ने नर्सिंग पेशे में सेवा की चुनौतियों और उसे बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की। डाॅ. संचिता पुगाजंडी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हमें लेडी विद द लैंप कही जाने वाली फ्लोरंस नाइटिंगेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आयोजक सचिव हरलीन कौर ने किया। 

कार्यक्रम के अंत में विजेता रहे प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कमली प्रकाश, हरलीन कौर, सुरेश, विनायक, सोनी सिंह, विपिन सिंह, अमृता शेखर, प्रीति प्रभा व जयंत गिडियन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.