Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार:



 रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं क्षेत्र की जनता को फ्रेग्मेंट के कारण हो रही जटिल समस्या का समाधान कर दिये जाने पर स्थानीय विधायक  आदेश चैहान की ओर से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विशाल अभिनन्दन कार्यक्रम जगजीतुपर में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री एवं प्रवक्ता उत्तरखण्ड सरकार मदन कौशिक उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री ने दूरसंचार के माध्यम से रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 35 करोड़ की लागत से की जाने वाली योजनओं की घोषणा की।
 मुख्यंमत्री ने फ्रेग्मंेट के कारण परेशान बड़ी आबादी के लिए पिछली सरकार के समय से लड़ते आ रहे विधायक  आदेश चैहान के प्रयास की सराहना की। जिस प्रकार उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी और जनहित का कार्य किया।   मुख्यमंत्री ने फोन पर जनता को सम्बोधित करते हुए घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम बहादराबाद में खेल के मैदान का निर्माण कराया जायेगा, ग्राम बहादराबाद में पेयजल हेतु एक नलकूप व गांव में पेयजल वितरण प्रणाली का सदृढ़ीकरण किया जायेगा, ग्राम खाका टीहरा में जल वितरण प्रणाली का सदृढ़ीकरण किया जायेगा, धीरवाली ज्वालापुर में राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज के भवन का निमार्ण कराया जायेगा, जिला मुख्यालय रोशनाबाद से हरिद्वार शहर को जोड़ने के लिए मार्ग का निर्माण कराया जायेगा, ग्राम आन्नेकी व औरंगाबाद मे नदी के कटाव को रोकने के लिए बन्धों का निर्माण कराया जायेगा। 
    कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सीएम प्रतिनिधि के रूप में आज 12 करोड़ की लागत योजनाओं का शिलान्यस रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर में किया। उन्होंने बीएचईएल रानीपुर में टिहरी विस्थापित काॅलोनी में शिव मंदिर से बरसाती नाले तक सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण, बैरियर 06 से रावली महदूद तक मार्ग का पुर्ननिर्माण, टिहरी विस्थापित काॅलोनी भेल सैक्टरा 03में शिव मंदिर से सुभाषनगर मुख्य मार्ग तक सड़क का सदृढी़करण एवं चैड़ीकरण, ग्राम रावली महदूद से चैहान मार्किट की मुख्य सड़क का टाईल्स द्वारा पुर्ननिर्माण, जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र बीएचईएल रानीपुर के दर्शनलाल रामधाम काॅलोनी में मुख्य सड़कों नालियों का पुनः निर्माण, ज्वालापुर में बाल्मिीकि बस्ती में नाला एवं टाईल्स द्वारा मार्ग का निर्माण, जटवाड़ा पुल से त्रिमूर्ति नगर होते हुए बसपा कार्यालय शिवालिक नगर तक मार्ग एवं नाली का पुन निर्माण, ग्राम जगजीतपुर में पीठ वाली पुलिया से जमालपुर की ओर सड़क का नाली सहित पुनः निर्माण व मेन तिराहे से राजा गार्डन की मुख्य सड़क का जमालपुर की ओर सड़क निर्माण, ज्वालापुर कड़च्छ मौहल्ले से बीएचईएल रानीपुर के बैरियर नं. 04 तक मार्ग का सदृढ़िकरण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.