सहसपुर/देहरादून:
तेरह बर्षीय एक नाबालिक लड़की को एक युवक 07 मई को सहसपुर से बहला फुसलाकर भगा ले गया. .
उसकी रिपोर्ट 09 मई को थाना सहसपुर में की गयी. . पुलिस की छानबीन के दौरान 12-13 मई,2018 की रात्रि को रजत कुमार पुत्र रामाशंकर निवासी ग्राम गोचरान थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा हाल जमनीपुर तप्पड़ थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 28 वर्ष, को पीड़ित लड़की के साथ बल्लूपुर फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया. लड़की को सही सलामत उसके पास से बरामद कर लिया गया.
अभियुक्त
रजत जो मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है और वर्तमान में अपनी दीदी के
जमनपुर स्थित घर पर रहकर ड्राइवर का काम करता है।
आरोपी
द्वारा द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और अलग अलग
जगहों पर रखकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया और आज यह पीड़िता को
दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहा था।
एक टिप्पणी भेजें