डोईवाला :
माननीय मुख्यमंत्री जी की विधानसभा क्षेत्र में किस कदर नशे की तस्करी जोरों पर है, ये जानने योग्य है. ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की तस्करी का चलन अत्यंत बढ़ गया है. युवाओं को अन्य व्यवसायों के मुकाबले नशे से पैसे कमाना ज्यादा आसान लगने लगा है. उत्तराखंड के ही नहीं अन्य राज्यों के तस्करों का जाल डोईवाला में बढ़ता जा रहा है,
गरीब बच्चों को नशे का आदी बनाने और उन्हीं के द्वारा सप्लाई करने से इनके व्यवसाय को ऊंचाई मिल रही है.
कई स्थानों पर अतिक्रमण कर ढाबों में भी ये कारोबार फल फूल रहा है, जिस पर शासन प्रशासन और पुलिस शिकायत किये जाने पर भी चुप्पी लगा कर बैठ जाते है.
पुलिस की मुस्तैदी से एक ही दिन में 4 अलग अलग स्थानों पर नशे के आपराधी पकडे जाना अत्यन्त सराहनीय है, परन्तु यह तभी क्यों हो रहा है जब कोई अधिकारी थानों में भ्रमण पर आ रहे है.
रेलवे स्टेशन डोईवाला के पास भी चेकिंग के दौरान मुस्तफा बैग पुत्र कयुम बैग निवासी मजनू पुर थाना भमोरा आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश ,फिरोज खान पुत्र श्री अमीर अहमद खान निवासी मजगया विरासतगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश से अवैध अफीम क्रमशः 110-110 ग्राम बरामद हुई उपरोक्त संदर्भ में थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 130/18 व 131/18 धारा-8/18 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया l अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है l अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा l पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार,
कांस्टेबल अनित कुमार शामिल रहे l
थाना डोईवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान तथा विशेष रूप से शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु
माननीय मुख्यमंत्री जी की विधानसभा क्षेत्र में किस कदर नशे की तस्करी जोरों पर है, ये जानने योग्य है. ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की तस्करी का चलन अत्यंत बढ़ गया है. युवाओं को अन्य व्यवसायों के मुकाबले नशे से पैसे कमाना ज्यादा आसान लगने लगा है. उत्तराखंड के ही नहीं अन्य राज्यों के तस्करों का जाल डोईवाला में बढ़ता जा रहा है,
गरीब बच्चों को नशे का आदी बनाने और उन्हीं के द्वारा सप्लाई करने से इनके व्यवसाय को ऊंचाई मिल रही है.
कई स्थानों पर अतिक्रमण कर ढाबों में भी ये कारोबार फल फूल रहा है, जिस पर शासन प्रशासन और पुलिस शिकायत किये जाने पर भी चुप्पी लगा कर बैठ जाते है.
पुलिस की मुस्तैदी से एक ही दिन में 4 अलग अलग स्थानों पर नशे के आपराधी पकडे जाना अत्यन्त सराहनीय है, परन्तु यह तभी क्यों हो रहा है जब कोई अधिकारी थानों में भ्रमण पर आ रहे है.
रेलवे स्टेशन डोईवाला के पास भी चेकिंग के दौरान मुस्तफा बैग पुत्र कयुम बैग निवासी मजनू पुर थाना भमोरा आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश ,फिरोज खान पुत्र श्री अमीर अहमद खान निवासी मजगया विरासतगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश से अवैध अफीम क्रमशः 110-110 ग्राम बरामद हुई उपरोक्त संदर्भ में थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 130/18 व 131/18 धारा-8/18 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया l अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है l अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा l पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार,
कांस्टेबल अनित कुमार शामिल रहे l
थाना डोईवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान तथा विशेष रूप से शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु
अभियान के दौरान शराब तस्कर व एक गांजा तस्कर गिरफ्तार किये जिनमे शिव मंदिर जीवन वाला के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए इकबाल पुत्र मासूम अली निवासी ग्राम जीवन वाला लालतप्पड़ थाना डोईवाला जनपद देहरादून से 80 पव्वे देसी शराब अवैध बरामद होने पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 126/18 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया lपुलिस टीम कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल राजीव कुमार ने उक्त अपराधियों को धर दबोचा l
दूसरे मामले में तेलीवाला फाटक पर डोईवाला पुलिस द्वारा चेकिंग करते समय इस्तियाक पुत्र आमिर अहमद निवासी नियमवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून से दौराने चेकिंग 2 किलो गांजा नाजायज बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया जिस संबंध पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 128 /18 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्टपंजीकृत किया गया l अभियुक्त उपरोक्त थाना डोईवाला पर एच एस सूची में है lपुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल विपिन कुमार तथा कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार शामिल रहे l
कल ही तीसरे मामले में-डोईवाला पुलिस महिला उप निरीक्षक विनीता बेलवाल,कांस्टेबल भगत सिंह,
महिला कांस्टेबल कंचन द्वारा ऋषिकेश रोड केशवपुरी तिराहा पर चेकिंग के दौरान अब्दुल रहमान पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम कुड्कावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून से 40 पव्वे देसी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया तथा थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 129/18 धारा - 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया l दिनांक 12 मई 2018 को तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश गया l
एक टिप्पणी भेजें