हल्द्वानी :
पंकज सक्सेना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काफल कुमाऊं चैप्टर कार्यक्रम की शुरुआत में हल्द्वानी का दौरा किया।
मीडिया और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उन्होंने काफल पार्टी दी.पूर्व मुख्यमंत्री ने साथ ही काफल के बने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी कहा। काफल, मडुआ के बिस्कुट, बाल मिठाई सहित पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने लोगों से अपील भी की। श्री हरीश रावत ने पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए एक टीम भी बनाई.
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक करन मेहरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
आज पूर्व सीएम हरीश रावत केदारनाथ को रवाना होंगे
उन्होंने कहा कि वे सरकार के द्वारा केदारनाथ में किये गए पुनर्निर्माण कार्यों को दूरबीन और लेंस से देखेंगे, ताकि जान सकें कि सरकार की हकीकत क्या है. चुटकी लेते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सरकार के बाद वास्तव में भाजपा सरकार ने केदारनाथ में कार्य किये तो तारीफ़ करूँगा, परन्तु अगर कार्य दिखाई नहीं पड़े तो पोल भी खोल दूंगा
एक टिप्पणी भेजें