देहरादून :
विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 50 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायाता के चैक वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी
मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा अपने आवास पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र
के 50 से अधिक अति आर्थिक वंचितों को चिकित्सकीय सहायता, शिक्षा तथा पुत्री
के विवाह जैसी आनिवार्य आवश्यकताओं हेतु विधानसभा अध्यक्ष के
विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए।
इस अवसर पर
मसूरी विधायक ने कहा कि मुझ से जितना अधिक से अधिक सम्भव हो पाता है अपने
क्षेत्र की जनता की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करता हूं। मेरा प्रयास
रहता है कि जहां से जिस भी प्रकार जरूरतमंदों का सहयोग बन पाए करने का
प्रयास करता हूं। मैं इस अवसर पर . अध्यक्ष विधानसभा. को भी धन्यवाद
करता हूं कि मेरे अनुरोध पर उन्होंने सभी जरूरतमंदों हेतु सहयोग देना
स्वीकार किया।
इस अवसर पर दिपक पुण्डीर, अनुज रोहिला, अरविंन्द
डोभाल, निरंजन डोभाल, संध्या थापा, संध्या क्षेत्री, राजीव गुरुंग, अनुराग,
और सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें