Halloween party ideas 2015

नैनीताल  :

 आयुक्त कुमायूॅ मण्डल राजीव रौतेला ने अपर शिक्षा निदेशक को  मण्डल में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही प्रत्येक विकास खण्ड के माॅडल विद्यालय में कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने और शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में दखिला करने  व ड्राप-आउट बच्चों का पंजीयन स्कूलों में कराने के निर्देश  दिये।
  उन्होंने  मण्डलीय विभागीय समीक्षा करते हुये  कहा कि प्रत्येक जिलाधिकारी अपने जिले के प्रत्येक ब्लाक में माॅडल स्कूल में सर्वे कर कौशल विकास ट्रेनिंग प्रारम्भ कराये और  विद्यालयों में अंग्रेजी की भी विशेष क्लासें चलाएं ।  सड़क महकमे की समीक्षा करते हुये  उन्होंने  निर्देश दिये कि जिलाधिकारी अपने जनपदों की सड़कों का सर्वे कर ए बी सी श्रेणी में सूचीबद्ध करते हुये सड़कों का सुधारीकरण व पैराफिट्स लगवाना सुनिश्चित करें। अधिकारी अपने क्षेत्रों का पैदल भ्रमण करें व जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें व जनता की मांग के प्रस्ताव बनाकर आगे भेजें। 
उन्होंने कहा कि आपदा अथवा सड़क दुर्घटना के समय अधिकारी मौके पर पहुॅच कर तत्काल राहत पहुॅचायें व क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवियों व युवक मंगल दलों के फोन नंबर आदि सूचिबद्ध रखें ताकि दुर्घटना के समय तत्काल सहायता ली जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क टूटने अथवा मलबा  आने से यातायात बाधित होने पर अवरूद्ध सड़कों को तत्काल खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
 सड़क के दोनों ओर डोजर की व्यवस्था रखी जाय साथ ही सड़क कार्य के दौरान सड़क के दोनों छोरों पर मार्ग पर कार्य प्रगति की सूचना संबंधी बोर्ड अनिवार्य लगाये जायें ताकि जनता व पर्यटकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने कोसी से कौसानी सड़क, भतरौजखान से रामनगर सड़क मार्ग खराब होने की बात कही, जिसपर मुख्य अभियंता लोक निर्माण ने मरम्मत प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा से रानीखेत तक खराब होने की बात जिलाधिकारी ने कही जिसपर अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ने कहा कि सुधारीकरण का प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया है। जिलाधिकारी नैनीताल व अल्मोड़ा ने सड़कों के निर्माण हेतु वनभूमि हस्तान्तरण में क्षतिपूरक भूमि जनपदों में न होने की बात कही जिसपर आयुक्त ने इस मामले को शासन स्तर पर रखने का आश्वासन दिया गया। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जनपदों के सड़क निर्माण व मरम्मत को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि सड़कों हेतु प्राथमिकता के आधार पर धनराशि की मांग की जा सके। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को मण्डल की सभी सड़कों के प्रारम्भ में दूरी के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों एवं पर्यटन स्थलों के साइनेज लगाने के निर्देश भी दिये।
मण्डलायुक्त ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, भूमि संरक्षण,रेशम,मत्स्य विभागीय अधिकारियों केा छोटे एवं मझौले कृषकों को सभी सुविधायें मुहैया कराकर आर्थिकी मजबूत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार का वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है इसे साकार करने हेतु सभी अधिकारी पुरजोर मेहनत करते हुये किसानों को एक छतरी के नीचे सभी सुविधिायें मुहैया कराये ताकि कृषकों की आय दुगुनी हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पाद के विपणन की भी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय, इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों का शतप्रतिशत बीमा कराते हुये क्षति होने पर बीमा राशि समय से दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समय से किसानों का बीमा भुगतान न करने वाले बीमा कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ ही पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिये पात्र लाभार्थियों का पारदर्शिता से चयन कर उन्हें दुधारू गाय,बकरी, कुटकुट पालन हेतु उपलब्ध कराये जायें साथ ही किसानों को प्रेरित कर अधिक से अधिक पाॅलीहाउस लगवाये जायें। पाॅलीहाउस लगाने से पूर्व व बाद कृषकों की आय वृद्धि की सफलता की कहानी के साथ कृषक की पाॅलीहाउस के साथ फोटोग्राफ एवं वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश संयुक्त निदेशक उद्यान को दिये। आयुक्त ने कृषकों को विभागों द्वारा विभिन्न अनुदान योजनान्तर्गत लाभांवित किया जा रहा है उनकी नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें व अनिवार्यरूप से अपने तैनाती स्थलों पर रहना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी अपने कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यालयों को सुंदर बनाये तथा निरीक्षण आख्या आयुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करंेगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालयों में लगे बायोमैट्रिक उपस्थिति व सीसीटीवी रिर्पोट नियमित चैक करें।
    बैठक में जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन, उधमसिंह नगर नीरज खैरवाल,चम्पावत डा.अहमद इकबाल, अल्मोड़ा ईवा आशीष, बागेश्वर रंजना राजगुरू, पिथौरागढ़ सी रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र, वन्दना सिंह, आलोक कुमार पांडे,एसएस बिष्ट,एसएस पांगती, अपर आयुक्त संजय खेतवाल सहित मण्डलीय अधिकारी मौजूद थे। मण्डलायुक्त राजीव रौतेला की अध्यक्षता में 16 मई बुधवार को प्रातः 10.30 बजे मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित होगी, जिसमें जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों के साथ ही मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। जानकारी देते हुये अपर आयुक्त संजय खेतवाल ने बताया कि बुधवार को चिकित्सा, समाज कल्याण, प्रशिक्षण, सेवायोजन, श्रम विभाग, खाद्य नियंत्रक, वन संरक्षक, वन विकास निगम, सिंचाई, जल निगम, जल संस्थान, नलकूप, लघु सिंचाई, पर्यटन अधिकारी(नोडल),उरेडा, परिवहन, उत्तराखण्ड परिवहन निगम विभागों की समीक्षा की जायेगी।

.
    आयुक्त कुमायूॅ मण्डल श्री राजीव रौतेला द्वारा द्वारा देर सांय मण्डल की कानून व्यवस्था की पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
 

    आयुक्त श्री रौतेला ने पुलिस महकमे के अधिकारियों से कहा कि वह मित्रवत व्यवहार करें तथा पर्यटकों एवं जनसाधारण के बीच मार्ग दर्शक एवं सहयोगी के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि पर्यटक सीजन प्रारम्भ हो चुका है देश-दुनियां के पर्यटकों की आमद मण्डल में बड़ी है ऐसे में पुलिस को चाहिये कि वे मुस्तैद रहकर यातायात को सुचारू बनाये रखें किसी भी प्रकार के वाहनों का जाम न लगने दिया जाय। पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की निगरानी एवं धरपकड़ के लिये नियमित पैट्रौलिंग व गस्त बढ़ाये। साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों की नियमित चैकिंग कर ड्रग्स एवं अवैध शराब की आमद को भी प्रतिबंधित करें इसके साथ ही पर्यटक सीजन में वाहन दुर्घटनायें भी बढ़ती हैं ऐसे में पुलिस को चाहिये कि वे ओवर लोडिंग  तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुये कानूनी कार्यवाही करें तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु साइनेज आदि भी मार्गो पर लगायें।
    श्री रौतेला ने कहा कि जल्द ही पाक रमजान का महीना प्रारम्भ होने जा रहा है। ईद का पर्व एवं रमजान मण्डलभर में शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिये मण्डलस्तर पर कार्यरत सभी थानों में सीओ व एसडीएम अमन कमेटी की बैठक आयोजित कर लें तथा सभी से रमजान, ईद व अन्य त्यौहारों मंे सहयोग की अपील भी कर लें।
    आईजी कुमायूॅ परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत ने बताया कि मण्डल में तराई के जनपदों को छोड़कर पूर्णतः कानून व्यवस्था दुरूस्त है। नैनीताल के भावर व उधमसिंह नगर जनपदों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिये पुलिस महकमा पूर्ण तत्परता से कार्यरत है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार के अनुसार 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाना है इसके लिये पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, वहीं ड्रग्स के दुष्प्रभावों के संबंध में मण्डलभर के विद्यालयों में पुलिस जाकर विद्यार्थियों के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है।
    बैठक में जिलाधिकारी जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, बैठक में जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन, डा.नीरज खैरवाल, डा.अहमद इकबाल,ईवा आशीष श्रीवास्तव, रंजना राजगुरू, ़ सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, डा.सदानन्द दाते, पी रेणुका देवी, रामचन्द्र राजगुरू, धीरेन्द्र गुंज्याल के अलावा अपर आयुक्त संजय खेतवाल आदि मौजूद थे।
.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.