श्यामपुर:
उत्तम सिंह
जहां एक ओर उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन उपभोक्ता को अच्छी सेवा देने का दावा करता है । वहीं इसके उल्ट छिददरवाला के ग्रामीण विघुत विभाग की लापरवाही से परेशान है । जहां एक ओर छिददरवाला हाईवे के किनारे घरों के आगे आडे तिरछे हुये पोल मुसीबत का सबब बना हुआ है । वहीं दूसरी ओर जोगीवाला माफी मे हाईवोल्टेज की विद्युत लाइनों का पोल जर्जर हालत मे है । विघुत विभाग के अधिकारी कोई बडी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे है। वहीं छिददरवाला के चारों ग्राम सभा के ग्रामीण वर्षों से काफी लम्बे समय से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है । गर्मी के दिनों मे तो पंखे,कूलर,शोपीस बन जाते है । वहीं कही बार लो वोल्टेज की समस्या से दैनिक जीवन मे लगे बिजली के समान शोपीस बन गये है ।लेकिन विभाग ने अभी लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं कर पाया । जहां एक ओर विभाग आनलाईन सेवा का उपयोग करने के लिये कहती है वहीं दूसरी ओर छिददरवाला के उपभोक्ता को खुद ही विघुत मीटर रीडिग करके सात किलोमीटर की दौड लगाकर विघुत कार्यालय की पहुंचाना पड रहा है । जिसमें समय और धन की हानि हो रही है ।उपभोक्ता ने कहा है कि छ: माह से विघुत विभाग ने कही जगह पर मीटर रीडिंग नहीं कर रहा है । ग्रामीणो सुरेंद्र रावत,अनिल रागँड,अतुल शर्मा,प्रमोद रावत,सन्दीप नेगी,योगेश रावत,रविन्द्र रावत, शैलेंद्र रागँड,सूरज रावत आदि ने बताया है ।कि विघुत सेवा की बदाहाली से उपभोक्ता परेशान है । लेकिन विघुत विभाग नींद से जागने को तैयार नहीं ।
एक टिप्पणी भेजें