श्यामपुर;
उत्तम सिंह
छिददरवाला क्षेत्र मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे तीन साल से अस्पताल की स्ट्रीट लाइट बंद पडी है। परिसर के अधिकांश हिस्से में रात में अंधेरा पसरा रहता है। अस्पताल परिसर में स्ट्रीट लाईट शोपीस बनी हुयी है । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्टाफ का आवास बना हुया है । वहीं परिसर मे अँधेरा पसरा रहता है । भीतरी हिस्से में भी सिर्फ प्रमुख वार्डों की लाइट ही रात में जलती है। जबकि अधिकांश हिस्से में अंधेरा रहता है। जिसमें अस्पताल की आवास मे स्टाप के परिजनों को रात्रि मे अवागन पर परेशानी उठानी पडती है । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे रात्रि मे प्रसव के मरीज आते है । जिन्हें रात्रि मे काफी परेशानी का समाना करना पडता है । वहीं तीन वर्ष से बन्द पडी स्ट्रीट लाईट को मरम्मत करने की दरकार है ।
एक टिप्पणी भेजें