हरिद्वार ;
हरिद्वार पुलिस ने आज गंगा दशहरे पर स्नानार्थियों के आंकड़े जारी करते हुए दावा किया है कि आज गंगा दशहरे पर सांय 6 बजे तक कुल 19 लाख 36 हजार 5 सौ श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई, जिनमें 10 लाख 18 हजार 500 पुरुष और 9 लाख 18 हजार महिलाएं शामिल थी।
मेले में तैनात गोताखोर पुलिस टीम ने एक पुरुष को हर की पैड़ी में गंगा के बहाव में बहने से बचाया गया तथा सीसीआर में बनाए गए खोया पाया सैल द्वारा 7 बच्चे 3 महिलाएं और एक पुरुष को उनके परिजनों से बिछड़ने पर पुलिस ने सकुशल उनके परिजनों से मिलवाकर उनके सुपुर्द किया ।
एक टिप्पणी भेजें