हरिद्वार;
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में विधायक श्री आदेश चौहान के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार में गंगा पर बनी एस्केप कैनाल से सम्बंधित आदेश को रद्द करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ हरिद्वार में गंगा घाट की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि गंगा का मूल स्वरूप बना रहेगा। सभी व्यवस्थाएं पूर्ववत बनी रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में गंगा घाट में एस्केप कैनाल से सम्बंधित आदेश को रद्द किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री अशोक त्रिपाठी, श्री विपुल डंडरियाल, श्री शशिकान्त वशिष्ठ उपस्थित थे।
देहरादून ;
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति अधिकतम डेढ़ माह के भीतर कर्मचारी संगठनों की विभिन्न मांगों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति और आगे बढ़ने का अवसर अवश्य मिलना चाहिए। बहुत लंबे समय तक एक ही पद पर काम करते-करते उनका मनोबल प्रभावित होता है। सरकार ने कर्मचारी संगठनों के साथ सदैव वार्ता का सिलसिला बनाए रखा है। मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने विभाग से संबंधित संगठनों के साथ उनकी समस्याओं पर नियमित चर्चा करें। मुख्यमंत्री से मिलने से पूर्व कर्मचारी संगठनों को मुख्य सचिव ने भी वार्ता हेतु बुलाया था।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने संगठनों को आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उत्तराखण्ड के विकास में सरकारी कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है और इस प्रदेश को देश के शीर्षस्थ प्रदेशों में से एक बनाने के लिए सबको मिलजुल कर आगे आना होगा।
इस अवसर पर ठाकुर प्रहलाद सिंह, श्री संतोष रावत, श्री रामचन्द्र रतूड़ी, श्री रवि पचैरी, श्री अरूण पाण्डे, श्री प्रदीप कोहली, श्री इन्सारउल हक, श्री ओमवीर सिंह, श्री गजेन्द्र कपिल, श्री बनवारी सिंह, श्री दीपक चैहान, श्री भावेष जगूड़ी व श्री हेमन्त रावत उपस्थित थे।
देहरादून;
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार सांय को मुख्यमंत्री आवास में पर्वतारोही कुमारी अमीषा चैहान ने शिष्टाचार भेंट की। यूरोप महादीप की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एलबस के सफल आरोहण कर स्वदेश लौटी कुमारी अमीषा ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को बताया कि उन्होंने यह अभियान 06 मई, 2018 को रात 2ः38 बजे शुरू किया, तथा उन्होंने मांउट एलबस पर राष्ट्रीय झंडे के साथ-साथ ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ का बैनर भी फहराया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने पर्वतारोही कुमारी अमीषा को उनके सफल प्रयास के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यंमत्री ने कहा कि इस उपलब्धि से यह बात फिर से साबित हुई है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं तथा वे किसी भी मुकाम को छू सकती हैं। उनका यह साहसिक प्रयास देश के करोड़ो युवाओं विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने तथा खेल संस्कृति विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है।
एक टिप्पणी भेजें