Halloween party ideas 2015

 श्यामपुर :

श्यामपुर  मे स्थित मे एक  प्रतिष्ठान मे कार्यरत कर्मचारी  अभिषेक महेर पुत्र प्रेम सिंह महेर निवासी टिहरी गढ़वाल  ने  ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला का पर्स लौटाया । जिसमें 20000 रूपये नगदी एक सोने की चेन आधार कार्ड पहचान पत्र था ।  यह महिला आगरा से ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आए थे । उन्होंने  श्यामपुर  स्थित उप प्रधान भगवान सिंह रावत के   प्रतिष्ठान में भोजन किया  और ऋषिकेश लक्ष्मण झूला चले गए जो और  पर्स वहीं  ही छूट गया । जिसमें  मोबाइल नंबर होने के कारण उन्हें फोन पर सम्पर्क कर  उन्हें दुकान मे पर्स छूटने की सूचना दी । जिसमें  महिला को  पर्स मिलने पर  उन्होंने  कर्मचारी को  इनाम के तौर पर
500 दिए । वही उप प्रधान भगवान सिंह रावत ,राहुल बिष्ट मौजूद   थे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.