चकराता/ देहरादून:
जहाँ स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है,वहीँ एक विद्यालय ऐसा भी जहां सरकारी व्यवस्थाएं दम तोड़ती नज़र आ रही है. आदर्श पू0मा0वि0 रावना में एक भी शिक्षक नही है, जबकि विद्यालय में 40 -50 बच्चे अध्यनरत है
आज ग्रामीण एवं अभिभावक संघ ने शिक्षा निदेशक से गुहार लगाई ।
आदर्श पू0मा0वि0 रावना में 40 -50 बच्चे अध्यनरत है । सरकार ने आदर्श विद्यालय भी घोषित कर दिया । परंतु दुःख इस बात का है कि उक्त विद्यालय में गत समय से एक भी शिक्षक नहीँ है । उक्त विद्यालय में अध्यनरत छात्रों का भविष्य संकठ एवं अंधकार में है ।कही बार ग्रामीणों ने शिकायत भी आलाकमान शिक्षा अधिकारियों को दर्ज कराई परंतु सब ठन्डे बस्ते में है । आज पुनः उक्त विद्यालय में शिक्षक तैनाती हेतू ग्रामीण एवं अभिभावक संघ ने नवक्रान्ति संगठन के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय कार्यालय में मुलाकात की जिसमे जल्द शिक्षक तैनात न करने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें