Halloween party ideas 2015

पश्चिम बंगाल के रानाघाट में  एक अदालत ने मार्च 2015 में एक बुजुर्ग नन के साथ बलात्कार करने के लिए बांग्लादेशी व्यक्ति  नज़रूल इस्लाम को सजा सुनाई है।

कोलकाता (कलकत्ता) में अदालत ने  इस्लाम को बलात्कार के दोषी पाया और हत्या का प्रयास किया।
हमले के दौरान पांच अन्य पुरुषों को 10 साल के लिए जेल में बंद कर दिया गया। हमलावरों को आश्रय देने के लिए ,छठे पुरुषों को सात साल का समय दिया गया था।
71 वर्षीय नून पर हमला किया गया था और  हमले के दौरान गिरोह ने नकद और अन्य सामान भी चुरा लिया। बुजुर्ग ननके साथ इस प्रकार की घटना अत्यंत शर्मनाक है , जहां मदर टेरेसा ने गरीबों के लिए काम किया था। "न्यायाधीश कुमकुम सिंह ने एक अदालत में कहा ।
नन की हमले के बाद सर्जरी की गई। वह बाद में पश्चिम बंगाल से बाहर चली गयी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.