युवाओं को लेकर देश के प्रधान मंत्री से लेकर विश्व तक भारत की और ताक रहा है. परन्तु इक्का दुक्का हैरान करने वाले युवा कारनामे, हमे सोचने को मजबूर कर देते है कि इन सब का जिम्मेदार कौन है? क्या हमारी संस्कृति और सभ्यता गर्त की और जा रही है?.
ऐसा ही मामला लंबगांव के एक 24 वर्षीय युवक का सामने आया। उसे यौन मानसिक अपराधी कहा गया है।
युवक पर मुकदमा (छेडछाड की घटना) पहले से चल रहा है, ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी से तुरंत हटा देना चाहिए था. कठोर नियमों के आभाव में अपराधी पुनः दूनी शक्ति के साथ अपराध करने के लिए स्वयं को स्वतंत्र पाता है. उसेयहीं से अपराधियों के हौसले को प्राप्तं होती है। तब जाकर फिर से, कानून के भय के बिना वह महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. और हम बेटियों की रक्षा करने में असमर्थ हो जाते है. अब ये सत्य कहानी सुनिए , और पुलिस का रोल देखिये। कितनी भोली है हमारी पुलिस। जबरदस्त अपराध करने वाले व्यक्ति पर उसकी नज़र कितने देर बाद पंहुची। काश पहले ही एक दो अपराधों के बाद उस पर शिकंजा कस दिया जाता तो वह अन्य महिलाओं के साथ ऐसा न कर पाता। उत्तराखंड पुलिस को अपने कार्यों की समीक्षा कर लेनी चाहिए , क्योंकि यौन अपराधों में बढ़ोतरी शुभ संकेत नहीं है।
हाल ही में टिहरी पुलिस को बडी सफलता मिली है।लंबगांव मे पिछ्ले कई समय से लडकियो के साथ छेडछाड ओर आगजनी की घटनाओ का आरोपी प्रवेश पुत्र हुकुम सिंह पंवार निवासी ग्राम खोल्गढ़ पल्ला थाना लंबगांव , को उसके कमरे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नगर पंचायत लंबगांव मे संविदा कर्मचारी है ओर अपने गावँ मे पहले भी दो छेडछाड की घटनाए कर चुका था। जिसमे एक मे गावँ मे फैसला हो गया था ओर दूसरी घटना के सम्बन्ध मे थाना लंबगांव मे मुकदमा पंजीकृत है।
दिनांक 30-8- 17 की रात 1बजे एक अकेली रहने वाली स्थानीय अध्यपिका रात मे 1 बजे शौच के लिये जब टॉयलेट गयी तो किसी ने बाहर से कुण्डी बंद कर दी शोर मचाने पर अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल उठा कर ले गया।इस घटना के सम्बन्ध मे थाना लंबगांव मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
दिनांक 15/16-9- 13 की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा BA की छात्रा मीरा कुमारी सेरात 1बजे जबरन कमरा खुलवाना चाहा। कमरा ना खोलने पर आरोपी द्वारा उसके कमरेकी बहार से कुण्डी लगकर उसकी खिडकी दरवाजे पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी।
शोर मचाने पर आस पडौस के लोगो द्वारा मीरा को बहार निकाला गया।इस घटना की भी थाना लंबगांव मे रिपोर्ट लिखाई गयी।
इस घटना के अगले दिन ही 16/17-9- 17 की रात एक मोटर साइकिल पर रात मे आग लगा दी गयी।इसके अलवा लोगो की शिकायत थी, की रात मे कोई अज्ञात व्यक्ति महिलाओ के अन्तर्वस्त्र चुरा ले जाता है। इन घटनाओ को लेकर लम्ब्गाव के लोगो द्वारा खुलासे को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया था।ओर लोग डर के साये मे जी रहे थे। पुलिस के साथ साथ जनता भी रात को पहरा दे रही थी।
SSP टेहरी के निर्देश पर शनिवार को SOG प्रभारी आर के सकलानी अपनी टीम के साथ लंबगांव पहुचे । रात भर थाना लंबगांव पुलिस के साथ इलाके मे कसरत करने के बाद रविवार को पुलिस ने स्थानिय रॉयल टेलर के स्वामी के बेटे प्रवेश को हिरासत मे ले लिया।
पूछताछ पर प्रवेश ने कई खुलासे किये।जिन्हे सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी।प्रवेश मे बताया की वह अकेली महिलाओ को ही निशान बनाता था।ओर उनसे सेक्स करने की इच्छा को लेकर रात -रात भर मौके की तलाश मे उन्के कमरे के बाहर छुपा रह्ता था। कामयाबी न मिलने पर वह उनके टंगे अन्तर्वस्त्र लेकर भाग जता था। उसने गाव मे अपनी भतीजी को भी हवस का शिकार बनाया था परन्तु मामला परिवार का होने के कारण पुलिस मे रिपोर्ट नहीं लिखवाई गयी।इसी साल उसने अपने गाँव की भाभी को भी छेड़ा था जिसका ।मुकदमा लंबगांव मे लिखा गया था।
छात्रा मीरा कुमारी का कमरा उसके नगर पंचायत कार्यालय से सटा होने के कारण उस पर उसकी बुरी नज़र थी।उस रात को वह बदनीयती से उसके कमरे पर गया ओर मकान मलिक के नाम से आवाज देकर कमरा खोलने का प्रयास किया
कमरा खोलने को दबाव बनाने को लेकर उसने दरवाजे पर पैट्रोल लगकर आग लगा दी, लड्की के चिल्ला जाने पर आरोपी वहा से भाग कर अपने कमरे मे दुबक गया।
अगले दिन पुलिस जब इस सम्बन्ध मे कस्बे के आवारा तत्वों को निशाना बनाने लगी तो उसने हीअगली रात ध्यान भटकाने को अपने कमरे के बहार ही खडी बाइक को आग लगा दी।जिससे पुलिस का ध्यान छेडछाड से हट जाये।प्रवेश ने महिला अध्यपिका के साथ हुई घटना को भी कबूल किया है।
एक टिप्पणी भेजें