Halloween party ideas 2015


देहरादून:


चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें: युवा मोर्चा बी जे पी



भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्याम पंत ने लैंसडोन चौक पर  चीन में बनी चीज़ों का बहिष्कार किया और जनता से अपील की है कि इस बार दीपावली पर अपने घर को रोशन करने के लिए चीन में निर्मित सामानों का प्रयोग बिलकुल न करें। चीन में बने पटाखों का भी बहिष्कार करें


भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शपथ ली है कि वे दिवाली पर चीनी सामान का प्रयोग हरगिज नहीं करेंगे और देश के साथ कंडे से कन्धा मिलाकर खड़े होंगे


भारत की जमीं हड़पने वाले ,धोखेबाज, पाकिस्तान के मित्र चीन के सामान को दूर हटाकर अपने देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग क्र दिवाली मनाये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री, सुनील उनियाल गामा, महामंत्री राजेश रावत, जितेंद्र रावत मोनी, होमांशु गोगिया,वरुण वालिए, समीर डोभाल,संतोष कोठियाल अभिषेक शर्मा, शुभम तिवारी, दीपक अग्रवाल, आदि उपस्थित थे.




देहरादून:



13 जनपदों में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना पर विचार 


मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से सोमवार को सचिवालय में भारत में मलेशिया के राजदूत श्री दातो हिदायत अब्दुल हमीद ने इंडियन एंटरप्रेन्योर चैंबर्स ऑफ मलेशिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मलेशिया के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखंड में पर्यटन, शिक्षा और अन्य द्विपक्षीय व्यापार के क्षेत्रों में निवेश करने का निमंत्रण दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के सभी 13 जनपदों में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है। यह 13 नए पर्यटन स्थल राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भविष्य के विकास की आधारशिला होंगे।


मलेशिया के 13सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में  निवेश की संभावनाओं पर विचार करने के साथ ही पर्यटन, विशेष रूप से होटेल और रीसॉर्ट्स के क्षेत्र में रुचि दर्शाई।


मुख्य सचिव श्री एस. रामास्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तराखंड में एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर पर विचार करने को कहा।


मुख्यमंत्री ने अब्दुल हमीद को श्री बदरीनाथ धाम की अनुकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।


इस अवसर पर आई.ई.सी.एम. के अध्यक्ष श्री भारत अजमेरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव श्री एस. रामास्वामी के साथ सचिव मुख्यमंत्री श्री अमित नेगी और श्रीमती राधिका झा भी बैठक में उपस्थित थीं।


 
देहरादून:

सारथी-4 साफ्टवेयर 8 परिवहन कार्यालयों में लागू किया गया:सचिव  एस.रामास्वामी 


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाय। बार-बार दुर्घटना करने वालों का लाइसेंस निरस्त किया जाय। हेलमेट पहनना और ओवर लोडिंग पर सभी जनपदों में प्रभावी नियंत्रण किया जाय।


वाहन चलाते समय बाधा पैदा करने वाले होर्डिंग तत्काल हटाये जाय। चिन्हित ब्लैक स्पाॅट को दूर किया जाय। जिलों में भी सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक की जाय।


पुलिस, परिवहन, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य सभी सम्बंधित विभाग आपसी तालमेल से संयुक्त अभियान चलायें।


मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी सोमवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि सड़क सुरक्षा की लगातार माॅनिटरिंग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंहनगर जनपदों में विशेष निगरानी की जरूरत है। बताया गया कि जल्द सड़क सुरक्षा कोष नियमावली प्रख्यापित कर दी जायेगी। चालक लाइसेंस के लिए 10 स्थानों पर आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स की स्थापना की जा रही है।


इसके साथ ही सारथी-4 साफ्टवेयर 8 परिवहन कार्यालयों में लागू किया गया है। 10 अन्य कार्यालयों में जल्द साफ्टवेयर रोल आउट किया जा रहा है। दुर्घटना की स्थिति में तंग गलियों में पीड़ित की मदद के लिए मोटर बाइक एम्बुलेंस की कार्यवाही की जा रही है। किसी भी एम्बुलेंस के परिवहन विभाग की परमिट देने के पहले स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई जायेगी।


यह भी तय किया गया कि सभी सिनेमाघरों में सड़क सुरक्षा सम्बंधी विज्ञापन चलाये जायेंगे। इसके साथ ही स्कूल के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा सम्बंधी पाठ को भी शामिल किया जायेगा।


बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आनंद बर्धन, सचिव परिवहन श्री डी.सैंथिल पांडियन, एडीजी(कानून व्यवस्था) श्री अशोक कुमार, अपर निदेशक परिवहन श्रीमती सुनीता सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।




आस नदी पर हिमगिरी जी युनिवर्सिटी से शीशमबाडा तक चलाया सफाई/स्वच्छता अभियान




 "हम" (हमारा उत्तरजन मंच) संस्था के तत्वाधान में आसन नदी पर व्यापक सफाई एवम् स्वच्छता अभियान चलाया गयाI इस अभियान के दौरान नदी में बहकर आए एवम् पर्यटकों द्वारा छोडे गए पलास्टिक कचरा और जैविक कचरा को साफ किया गयाI


आसन नदी पर चलाए गए इस सफाई-स्वच्छता अभियान को हिमगिरी जी युनिवर्सिटी से संपन्न कर शीशमबाडा तक किया जाने का लक्ष्य आज "हम" द्वारा रखा गया हैI "हम" संस्था से जुडे बडी संख्या में कार्यकर्ताओं और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप में इस अभियान को मूर्त रूप दियाI


अभियान में भागीदारी करने वालों में ओंकार भाटिया, बद्री विशाल, आशीष निराला, श्रीमती हेमलता पंत, अनूप नौटियाल, कमल देवराडी, संजीव शर्मा, प्यारे नौटियाल, कर्नल डीसी शर्मा, ब्रिगेडियर डीसी मलिक, ले.जनरल सीबी गुप्ता, अब्दुल रहमान,  श्रीमती निरूला देवी, हाजी शमशाद अली, कर्नल अजय पाल रावत, कर्नल नौटियाल, रणवीर चौधरी (अध्यक्ष -"हम"), समीर मुण्डेपी (महासचिव -"हम"), कर्नल (से.नि) पीसी थपलियाल, कर्नल (से.नि.) जीएस मेहर, कर्नल (से.नि) एसपी शाही, कर्नल (से.नि.) नरेश, कर्नल (से.नि.) राकेश पुन्डीर, कर्नल (से.नि.) अरविंद काँत, कर्नल (से.नि) देवेन्द्र सिंह, कर्नल (से.नि) गिरीश खंखरियाल, कर्नल (से.नि) सुनील निरुला समेत बडी संख्या में अभियानकर्मी सम्मिलित हुएI


इस सफाई स्वत्छता अभियान को "हम" संस्था की जर्सियाँ पहनकर अंजाम दी गईंI सभी अभियानकर्मियों ने अपने हाथों में दस्ताने पहनकर पलास्टिक कचरा को थैलों में भरकर नदी क्षेत्र से हटाया, वहीं जैविक कचरा को गड्ढे खोदकर दबा दिया गयाI "हम" के उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि "हम" द्वारा यह सफाई-सवच्छता अभियान जो कि प्रात: 8:30 बजे से प्रारम्भ हो गया था, समाचार लिखे जाने तक अनवरत जारी थाI


 


 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.